Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: बरनाला में शिअद यूथ नेता ने पहले मां-बेटी को मारी गोली, फिर कर ली आत्महत्या, जानिए पूरा मामला?

    Updated: Sat, 22 Jun 2024 10:58 PM (IST)

    बरनाला की राम राज्य कॉलोनी में शिअद यूथ नेता कुलबीर सिंह मान ने पहले अपनी मां बलवंत कौर और बेटी निरमत कौर की हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस हत्याकांड के बाद इलाके में हलचल मच गई। डॉग स्कॉवड व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर हत्याकांड के साक्ष्य जुटाने व जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    बरनाला में शिअद यूथ नेता ने पहले मां-बेटी को मारी गोली।

    हेमंत राजू, बरनाला। बरनाला शहर की राम राज्य कालोनी की कोठी नंबर 353 में शनिवार देर शाम शिअद के यूथ नेता कुलबीर सिंह मान ने अपनी 32 बोर की लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी मां बलवंत कौर (88 वर्षीय )और बेटी निमरत कौर (24 वर्षीय ) को दो-दो गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुन कर जैसे ही पालतू कुत्ता भौंकने लगा तो कुत्ते को भी एक गोली मार दी। करीब तीन मिनट बाद एक गोली खुद को मार कर आत्महत्या कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्याकांड के साक्ष्य जुटाने में जुटी पुलिस

    इस हत्याकांड के दौरान मृतक कुलबीर सिंह मान की पत्नी दूध लेने के लिए बाहर गई थी। गोली चलने की आवाज सुन कर आस पड़ोस के लोग कोठी में अंदर गए तो अंदर का मंजर देख कर पुलिस को सूचित किया। डॉग स्कॉवड व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर हत्याकांड के साक्ष्य जुटाने व जांच शुरू कर दी है।

    ये भी पढ़ें: Amritsar News: स्वर्ण मंदिर में फैशन डिजाइनर अर्चना मकवाना की ये गलती बनी मुसीबत, SGPC ने दर्ज कराया मामला

    थाना सिटी वन की पुलिस ने तीनों शवों को सिविल अस्पताल बरनाला के शव ग्रह में रखवा कर घटना की जांच शुरू कर दी हैं। मृतका बेटी निमरत कौर कुछ समय पहले ही कनाडा से लौटी है।

    मामले की जांच की जा रही- एसएसपी

    घटना के तुरंत बाद एसएसपी संदीप कुमार मलिक, सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह, सिटी वन के प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह सहित पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे थे। एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने कहा कि घटना की जांच बारीकी से की जा रही है। हत्या में इस्तेमाल किया गया रिवॉल्वर बरामद कर लिया गया है। हत्याकांड के कारणों की जांच चल रही हैं। कोठी की लाबी में केवल एक ही कैमरा लगा है पुलिस आसपास के कैमरों को खंगालने में जुट गई हैं।

    ये भी पढ़ें: Amritsar News: अमेरिका में बैठकर कुख्यात पाकिस्तान से भेज रहा था हथियार, गिरोह के तीन सदस्य हुए गिरफ्तार