बरनाला में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की मौके पर ही मौत; आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
बरनाला में एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। शिकायतकर्ता दलजीत सिंह के अनुसार भूपिंदर सिंह नामक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर जा रहा था जब एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। One died in a road accident case registered
संवाद सहयोगी, बरनाला। थाना शैहणा की पुलिस ने सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने पर मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता दलजीत सिंह निवासी भदौड़ ने पुलिस के पास बयान दर्ज करवाया कि भूपिंदर सिंह निवासी भदौड़ गांव बल्लोके में ट्रैक्टर चालक के तौर पर काम करता था।
दलजीत सिंह पिछले दिन किसी काम से अपनी मोटरसाइकिल पर भूपिंदर सिंह के गांव बल्लोके गए थे। फिर, अपना काम खत्म करके वे दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार होकर गांव बल्लोके से अपने-अपने गांवों की ओर चल पड़े। भूपिंदर सिंह के पास हीरो डीलक्स बाइक थी, तभी एक अज्ञात वाहन बहुत तेज गति से भूपिंदर सिंह की मोटरसाइकिल के पीछे आया और उसे जोरदार टक्कर मार दी।
दुर्घटना में भूपिंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई व मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।