आरपीएफ हुई सतर्क, रेलवे लाइनों की शुरू की जांच
रेलवे पुलिस फोर्स के जवान हुए सतर्क, रेलवे लाइनों का किया दौरारेलवे पुलिस फोर्स के जवान हुए सतर्क, रेलवे लाइनों का किया दौरारेलवे पुलिस फोर्स के जवान हुए सतर्क, रेलवे लाइनों का किया दौरारेलवे पुलिस फोर्स के जवान हुए सतर्क, रेलवे लाइनों का किया दौरा
संवाद सहयोगी, बरनाला : अमृतसर रेल हादसे में मारे गए 61 लोगों की मौत भी रेलवे विभाग बरनाला की आंखे नहीं खोल पाई, न हीं लोगों पर अमृतसर हादसे के बाद कोई प्रभाव दिखा। अमृतसर जैसा हादसा बरनाला में न हो इसके लिए दैनिक जागरण द्वारा अभियान चला रेलवे विभाग बरनाला को नियमों की हो रही अवहेलना व लोगों की लापरवाही के बारे में अवगत करवाया गया, जिसको लेकर 21 अक्टूबर से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। दैनिक जागरण द्वारा चलाए गए इस अभियान के बाद रेलवे पुलिस फोर्स बरनाला के चौकी इंचार्ज सतबीर ¨सह व ह¨रदर ¨सह द्वारा पुलिस फोर्स की मदद से रेलवे लाइनों का दौरा किया गया व लोगों को रेलवे क्रासिंग के नियमों के बारे में अवगत करवा चेतावनी दी गई। इस अवसर पर चौकी इंचार्ज सतबीर ¨सह ने बताया कि रेलवे पुलिस द्वारा तो लोगों को जागरूक किया गया है, परंतु वह भी प्रतिदिन जागरूक नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी जान की परवाह करते हुए खुद ही नियमों की पालन करना चाहिए।
इस अवसर पर रेलवे पुलिस द्वारा एसडी कॉलेज रेलवे फाटकों पर खेल रहे बच्चों को रोका गया, तो वहीं आसपास के निवासियों से बातचीत करके उनको रेलवे क्रांसिग के बारे में अवगत करवाया गया।
इस अवसर पर बलदेव कौर, मनजीत कौर, कुल¨वदर कौर, जसवीर ¨सह, अमरजीत कौर ने कहा कि रेलवे लाइनों के पास नशा करने वाले युवाओं का अड्डा बना रहता है। जहां पर प्रतिदिन लड़ाई झगड़े होते है। उन्होने कहा कि अगर वह किसी को बी रोकते है, तो नशा करने वाले युवा उनके साथ झगड़ा करने लग जाते है। रात के समय तो जहां पर लोग बैठे रहते है। उन्होने कहा कि विगत माह ही रेलवे लाइनों पर ईयरफोन लगा जा रहे दो युवक मर चुके है, परंतु कोई भी जागरूक नहीं होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।