Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: स्कूलों की मान्यता रद के मामले में आया नया मोड़, विद्यालयों को शिक्षा विभाग ने दी राहत

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Thu, 21 Mar 2024 05:09 PM (IST)

    Punjab News बिल्डिंग सेफ्टी व फायर सेफ्टी आदि को लेकर बरनाला के 34 स्कूलों की मान्यता रद कर दी गई। इसे लेकर अब नया मोड़ आया है। दरअसल कागजी संबंधी दस्तावेजों की समय सीमा अब 31 मार्च 2024 कर दी गई है। स्कूल प्रबंधनडॉक्यूमेंट्स पूरे कर सर्टिफिकेट बरनाला शिक्षा विभाग के प्राइमरी व एलीमेंट्री कार्यायल में जल्द जमा करवा दें।

    Hero Image
    Punjab News: स्कूलों की मान्यता रद के मामले में आया नया मोड़

    जागरण संवाददाता, बरनाला। Punjab News: जिला शिक्षा विभाग ने स्कूलों की मान्यता रद्द करने में नया मोड़ लेते हुए कागजी कार्रवाई पूरी कर समय सीमा 31 मार्च तक बढ़ा दी है।

    वीरवार की सुबह ही मान्यता रद्द करने वाले नोटिफिकेशन को फिर से रद्द करते हुए उसमें संशोधन कर नया नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमें मान्यता होने वाले स्कूलों को निर्देश जारी किए गए कि वह 31 मार्च 2024 तक अपने स्कूलों की जरूरतों को पूरा कर बिल्डिंग सेफ्टी व फायर सेफ्टी आदि संबंधी संपूर्ण प्रमाणित पत्र कार्यालय में जमा करा दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 मार्च तक स्कूलों को दिया गया समय- डीईओ इंदू सिमक

    जिला शिक्षा अधिकारी बरनाला इंदू सिमक ने बताया कि स्कूलों की मान्यता रद्द करने वाले पत्र में संशोधन कर कर सभी प्राइवेट स्कूलों को 31 मार्च तक प्रमाणित पत्र कार्यालय में जमा करवाने का समय दिया गया है। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल 2023 को पहली बार इन स्कूलों को लिखित पत्र जारी किया गया था।

    34 स्कूलों की मान्यता रद कर दी गई

    दूसरी बार 18 मई को, तीसरी बार 15 जुलाई को, चौथी बार 5 अक्टूबर को व पांचवीं बार इसी साल 19 फरवरी 2024 को पत्र भेजकर, छठी बार 19 मार्च 2024 को अंतिम नोटिस भेजकर जिसमें जिले के 34 स्कूलों की मान्यता रद कर दी गई।

    25 स्कूलों को भी 31 मार्च तक का समय दिया गया

    उन्होंने बताया कि उन स्कूलों नौ स्कूलों ने अपनी कागजी कार्रवाई पूर्ण कर ली है। जिसमें से रहते 25 स्कूलों को भी 31 मार्च तक का समय दिया गया है। जिसके चलते उन्होंने बाकी प्राइवेट स्कूलों से अपील की है कि वह अपने स्कूलों में साफ पानी, बिल्डिंग सेफ्टी व फायर सेफ्टी आदि के प्रबंध पूरे कर लें व सर्टिफिकेट बरनाला शिक्षा विभाग के प्राइमरी व एलीमेंट्री कार्यायल में जल्द जमा करवा दें।

    यह भी पढ़ें:

    पंजाब में बड़ा फेरबदल, जालंधर को मिला नया DC; रोपड़ और बॉर्डर रेंज के DIG पद पर भी हुई अधिकारियों की नियुक्ति

    'पंजाब में आप-कांग्रेस गठबंधन का मिलेगा फायदा...', AAP सांसद सुशील रिंकू बोले- नेताओं को रखने होंगे अपने हित किनारे