Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Encounter: बरनाला में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली; गिरफ्तार

    Updated: Tue, 13 May 2025 10:19 AM (IST)

    बरनाला पुलिस ने गांव टल्लेवाल में गैंगस्टर सुखा दुन्ने गिरोह के सदस्य लवप्रीत सिंह जंडो को मुठभेड़ में घायल करके गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने नाकाबंदी कर उसे रोकने की कोशिश की तो उसने गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में जंडो घायल हो गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

    Hero Image
    बरनाला में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ (जागरण फोटो)

    हेमंत राजू, बरनाला। जिले के गांव टल्लेवाल में बरनाला पुलिस ने गैंगस्टर सुखा दुन्नेके गिरोह के मेन सदस्य गैंगस्टर लवप्रीत सिंह जंडो को मुठभेड़ के बाद पैर में गोली गलने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है।

    एसएसपी बरनाला मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि टल्लेवाल थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टर सुखा दुन्नेके गिरोह का एक सदस्य गैंगस्टर लवप्रीत सिंह जंडो इस इलाके में कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में है। पुलिस ने आरोपित को काबू करने के लिए विधाता-टल्लेवाल संपर्क मार्ग पर नाकाबंदी कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरनाला का रहने वाला था बदमाश

    जब पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर गोलियां चला दीं। जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। जिसमें गैंगस्टर सुखा दुन्नेके गिरोह का सदस्य गैंगस्टर लवप्रीत सिंह जंडो निवासी महल खुर्द जिला बरनाला घायल हो गया।

    उसे गिरफ्तार कर लिया गया और इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके पास से एक पिस्तौल, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की किया है।

    दो साल विदेश में रहने के बाद पंजाब लौटा

    सीआईए बरनाला प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि गैंगस्टर लवप्रीत सिंह जंडो 2023 में अर्मीनिया के रास्ते दुबई गया था और एक साल बाद 2024 में पंजाब लौटा था। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, सशस्त्र डकैती और लूट के मामले दर्ज हैं।