बरनाला में रेशनेलाइजेशन के बाद पोलिग स्टेशन बढ़कर 558 हुए : डीसी
जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने बताया कि भारत चुनाव आयोग द्वारा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के लिए पोलिग स्टेशनों में वोटरों की सीमा निर्धारित करते वोटरों की गिनती 1200 तक सीमित की गई है।
जागरण संवाददाता, बरनाला
जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने बताया कि भारत चुनाव आयोग द्वारा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के लिए पोलिग स्टेशनों में वोटरों की सीमा निर्धारित करते वोटरों की गिनती 1200 तक सीमित की गई है। इस तरेह जिला बरनाला में विधानसभा हलका चुनाव 102-भदौड़ रिजर्व, 103-बरनाला व 104-महल कलां रिजर्व के पोलिग स्टेशनों की वेरीफिकेशन करके रेशनेलाइजेशन करने उपरांत पोलिग स्टेशनों की गिनती में बढ़ा दी गई है। अब जिला बरनाला में कुल 558 पोलिग स्टेशन होंगे। जिला चुनाव अफसर ने बताया कि जिला बरनाला में पहले 494 पोलिग स्टेशन थे, जिनमें 64 नए जोड़े गए हैं। हलका 102-भदौड़ रिजर्व में पहले कुल 162 पोलिग स्टेशन अब इनकी गिनती 169 कर दी गई है। इसी तरह हलका 103-बरनाला में कुल 167 थे, जिनमें नए 45 पोलिग स्टेशन जोड़े गए हैं, अब कुल 212 पोलिग स्टेशन हैं। हलका 104-महल कलां रिजर्व में 165 पोलिग स्टेशन थे, जिनमें 12 नए स्टेशन जोड़े गए हैं व अब इनकी कुल गिनती 177 है। इसके अलावा एक जनवरी 2022 के आधार पर स्पेशल संशोधन एक नवंबर से 30 नवंबर 2021 संबंधी प्रोग्राम जारी किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।