बरनाला में फोन कॉल से पौने दो लाख की ठगी! अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
बरनाला में साइबर क्राइम ब्रांच ने एक व्यक्ति से फोन पर 1 लाख 85 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने बैंक में नाम सुधार के लिए आवेदन किया था जिसके बाद उसे एचडीएफसी के नाम से एक फ़ोन आया और उसके खाते से पैसे निकल गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बरनाला। साइबर क्राइम बरनाला ने बैंक में नाम सुधार की आड़ में मोबाइल फोन कॉल के जरिए एक व्यक्ति से एक लाख 85 हजार रुपये की ठगी करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता ने बयान लिखाया कि उसने अपने खाते में नाम सुधार करवाने के लिए 29 अगस्त को एचडीएफसी में एक फार्म भरकर बैंक ढिलवां में निवेदन किया था।
2 सितंबर को शिकायतकर्ता को 1600318475 मोबाइल फोन जिस पर एचडीएफसी लिखा था, से फोन आया। जिसे शिकायतकर्ता ने नहीं उठाया। दोबारा उसी नंबर से फोन आया। फोन उठाने पर कंप्यूटर की आवाज सुनाई दी और फोन कट गया।
बाद में पता चला कि विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए शिकायतकर्ता के खाते में एक लाख 85 हजार रुपये निकलने संबंधी मैसेज आया था। पुलिस द्वारा जांच करने पर पता चला कि शिकायतकर्ता के साथ एक लाख 85 हजार रुपये की ठगी हुई है। पुलिस कार्रवाई के अनुसार, शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।