Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'युद्ध नशे के विरुद्ध' के तहत पुलिस ने चलाया 'ऑपरेशन कासो', नशा कारोबारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 03:42 PM (IST)

    एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम के निर्देशानुसार पुलिस ने एसपीडी अशोक शर्मा के नेतृत्व में तपा क्षेत्र में युद्ध नशे विरुद्ध अभियान के अंतर्गत ऑपरेशन कासो चलाया। बाजीगर बस्ती और माता दाती रोड जैसे क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस ने नशे के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी और नागरिकों से सहयोग करने की अपील की।

    Hero Image
    तलाशी अभियान के तहत जांच करते पुलिस कर्मचारी

    संवाद सहयोगी, बरनाला। एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम के निर्देश पर, एसपीडी अशोक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने तपा क्षेत्र में "युद्ध नशे विरुद्ध अभियान के अंतर्गत 'ऑपरेशन कासो' के तहत तलाशी अभियान चलाया।

    इसके बाद, पुलिस ने बाजीगर बस्ती, माता दाती रोड आदि इलाकों में तलाशी अभियान चलाया और लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की कि अगर कोई भी नशे के कारोबार में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों के घरों की हुई तलाशी 

    एसपीडी अशोक शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन कासो के तहत पुलिस तपा क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही है और लोगों के घरों की तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलता है तो उससे गहन पूछताछ की जा रही है ताकि नशे के कारोबार में शामिल लोगों को रोका जा सके।

    पुलिस ने की यह अपील 

    इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नशे की इस बुराई को रोकने में पुलिस का पूरा सहयोग करें। इस अवसर पर डीएसपी गुरबिंदर सिंह तपा, थाना प्रमुख रेणु परोचा रूड़ेके कलां, थाना प्रमुख इंस्पेक्टर गुरबिंदर सिंह भदौड़, सब इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह, सहायक थानेदार अतिंदर सिंह रीडर, सहायक थानेदार मलकीत बावा रीडर डीएसपी तपा, सहायक थानेदार भोला सिंह, सिटी इंचार्ज बलजीत सिंह ढिल्लों आदि बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।