Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    42 वर्षों से मरीजों व तीमारदार का पेट भर रही निष्काम सेवा समिति

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 05 Mar 2022 03:36 PM (IST)

    सिविल अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके स्वजनों को चाय-रोटी के लिए बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन के समक्ष जाना पड़ता था। ...और पढ़ें

    Hero Image
    42 वर्षों से मरीजों व तीमारदार का पेट भर रही निष्काम सेवा समिति

    संजीव बिट्टू, बरनाला

    सिविल अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके स्वजनों को चाय-रोटी के लिए बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन के समक्ष जाना पड़ता था। अस्पताल में आए लोगों को परेशान होता देख बाबू बदरी लाल, बाबू सतपाल व आत्मा राम ने एक संस्था का निर्माण किया। निष्काम सेवा समिति नाम रखकर अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके स्वजनों को चाय रोटी देने का फैसला किया जोकि पिछले 42 वर्षों से आज भी जारी है। बेशक इस लंगर की शुरुआत करने वाले इस दुनिया से विदा हो चुके हैं लेकिन उनके स्वजन व दोस्त अब भी यह लंगर अस्पताल के मरीजों को बांट रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निष्काम सेवा समिति के चेयरमैन राजिदर कुमार सिगला ने बताया कि 1978 में उनके बुजुर्गों की तरफ से संस्था का निर्माण करके सिविल अस्पताल में आने वाले मरीजों को चाय रोटी देना शुरू किया था, जो अब भी जारी है। अस्पताल की रसोई में सुबह पांच बजे मरीजों के लिए चाय बनाई जाती है। फिर उनकी तरफ से मरीजों को चाय दी जाती है। जच्चा-बच्चा वार्ड में जिन महिलाओं की डिलीवरी होती है उनको दूध, बिस्किट, रस, ब्रेड आदि दिया जाता है। सुबह दस बजे दाल रोटी, खिचड़ी व दलिया बांटा जाता है। अस्पताल में मरीजों के लिए खाना पकाने के लिए पक्के कर्मचारी रखे हुए हैं। संस्था द्वारा ही वेतन दिया जाता है। चाय रोटी देने के अलावा जरूमंद मरीज जिनके पास दवाई खरीदने के लिए भी पैसे नहीं हैं उनको संस्था की तरफ से मदद देकर सहायता की जाती है। समिति से कई दानी लोग जुड़े हुए हैं जो उनका आर्थिक सहयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि हर माह दो लाख रुपये का अधिक बजट आता है। जब से इस लंगर की शुरुआत हुई है एक भी दिन ऐसा नहीं, जिस दिन मरीजों की सेवा न की गई हो।

    ------------------------- बरनालावासी रहें निरोगी, यही कामना : वरिंदर गुप्ता

    निष्काम सेवा समिति के चेयरमैन राजिदर कुमार ने बताया कि पिछले दो वर्षों से आईओएल केमिकल एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड फतेहगढ़ छन्ना के चेयरमैन वरिदर गुप्ता की तरफ से हर सोमवार व वीरवार को सुबह 9 बजे से दो बजे तक मरीजों को फ्री दवा दी जाती हैं। एक माह में चार लाख रुपये की दवा बांटी जाती हैं। चेयरमैन वरिदर गुप्ता ने कहा कि उनको जो कुछ भी मिला है वह भगवान की कृपा से व बरनाला के लोगों के अपार प्यार से ही मिला है व उन्हीं को समर्पित है। उनका एक ही लक्ष्य है कि उनके जिले का हर मानव निरोगी रहे व खुशहाल रहे। आईओएल केमिकल एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड फतेहगढ़ छन्ना शिक्षा व सेहत के लिए वचनबद्ध हैं।