Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएचएम कर्मियों ने सरकार और जिला प्रशासन को कोसा

    राष्ट्रीय सेहत मिशन तहत सेहत विभाग पंजाब में कार्यरत कच्चे मुलाजिमों की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही।

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 29 Nov 2021 06:32 PM (IST)
    Hero Image
    एनएचएम कर्मियों ने सरकार और जिला प्रशासन को कोसा

    जागरण संवाददाता, बरनाला :

    राष्ट्रीय सेहत मिशन तहत सेहत विभाग पंजाब में कार्यरत कच्चे मुलाजिमों की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही।

    मुलाजिमों द्वारा पंजाब सरकार व जिला प्रशासन खिलाफ जमकर नारेबाजी करते जहां समूह कच्चे कर्मचारियों को रेगुलर करने की मांग की वहीं विगत दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की आमद मौके पुलिस द्वारा कच्चे मुलाजिमों व बेरोजगारों से की धक्केशाही के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। एनएचएम मुलाजिमों द्वारा सरकार व जिला प्रशासन खिलाफ शहर में रोष मार्च भी किया गया। इस दौरान 32 संगठनों द्वारा कच्चे कर्मियों के संघर्ष की पूर्ण हिमायत करने का एलान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएचएम मुलाजिमों को संबोधित करते एनएचएम यूनियन के जिला नेता कमलजीत कौर पत्ती, संदीप कौर सीएचओ, मनदीप कौर, वीरपाल कौर, हरजीत सिंह, गुरजीत सिंह, नवदीप सिंह, नरिदर सिंह, विपन कुमार, सुखपाल सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा सभी कच्चे कर्मी पक्का करने के बजाए जुल्म का रास्ता अपनाया जा रहा है। जिसके खिलाफ लोक एकजुटता से संघर्ष करना चाहिए। बरनाला फेरी दौरान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को कच्चे मुलाजिमों की बात सुननी चाहिए थी कितु बात सुनने के बजाए केस दर्ज करने की धमकियां दी गई। जिस कारण कच्चे कर्मियों ने मुख्यमंत्री खिलाफ रोष प्रकट करने का रास्ता अपनाना पड़ा। यदि कच्चे कर्मियों को पक्का न किया गया तो आगामी दिनों में मुख्यमंत्री को रोककर सवाल पूछे जाएंगे। एनएच मुलाजिम मंगलवार को मुख्यमंत्री के शहर खरड़ में राज्य स्तरीय रैली करेंगे।

    इंकलाबी केंद्र के पंजाब के प्रधान नारायण दत्त ने कहा कि एनएचएम मुलाजिमों की मांगें बिलकुल जायज है व पंजाब सरकार को नोटिफिकेशन जारी करके सभी कच्चे कर्मी पक्के करने चाहिए। यदि सरकार ने ऐसा न किया तो कच्चे कर्मचारियों के संघर्ष में पूरा सहयोग दिया जाएगा। इस मौके नरेश कुमारी, सरबजीत कौर, डा. कुलजीत सिंह, वरिदर कौर, सुखविदर सिंह ,नरिदरपाल, नीरज कुमारी, सुरजीत सिंह, संजीव कुमार, जसविदर सिंह, सीमा, सिमरजीत कौर, सरबजीत कौर, सुखपाल कौर आदि उपस्थित थे।