Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमार सौरभ राज होंगे बरनाला के नए डिप्टी कमिश्नर

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 05 Oct 2021 05:03 AM (IST)

    कुमार सौरभ राज आइएएस बरनाला के नए डिप्टी कमिश्नर होंगे। 2011 बैच के आइएएस अधिकारी कुमार सौरभ राज इससे पहले टेक्निकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिग विभाग में बतौर डायरेक्टर तैनात थे।

    Hero Image
    कुमार सौरभ राज होंगे बरनाला के नए डिप्टी कमिश्नर

    जागरण संवाददाता, बरनाला

    कुमार सौरभ राज आइएएस बरनाला के नए डिप्टी कमिश्नर होंगे। 2011 बैच के आइएएस अधिकारी कुमार सौरभ राज इससे पहले टेक्निकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिग विभाग में बतौर डायरेक्टर तैनात थे। बता दें कि कुमार सौरभ राज ने कोरोना काल में फरीदकोट के डीसी रहते हुए अपने दायित्वों को निभाया था। उन्हें बाबा फरीद सोसायटी की तरफ से बाबा फरीद ईमानदारी अवार्ड से गुरुद्वारा गोदड़ी साहिब में सम्मानित किया जा चुका है। डिप्टी कमिश्नर तेजप्रताप सिंह फूलका को पंचायत विभाग में तबदील कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----------------

    जिला इंडस्ट्री चैंबर ने डीसी फूलका को किया सम्मानित

    जागरण संवाददाता, बरनाला

    जिला इंडस्ट्री चैंबर बरनाला ने चेयरमैन विजय गर्ग व प्रधान राज गोयल के नेतृत्व में डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका का तबादला होने पर उनके द्वारा दी गई अच्छी सेवाओं पर उन्हें सम्मानित किया। चेयरमैन विजय गर्ग ने कहा कि डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने हमेशा ही इंडस्ट्री चैंबर व जिला बरनाला को अपना परिवार समझा है। उनकी सेवाओं को जिला बरनाला व इंडस्ट्री चैंबर सदैव याद रखेंगे। इंडस्ट्री चेंबर के वरिष्ठ उपप्रधान विकास गोयल, पुनीत जैन, शिव सिगला आदि उपस्थित थे।

    ------------------- अब रोजगार ब्यूरो में करें ट्रेवल एजेंट की धोखाधड़ी की शिकायत

    संवाद सहयोगी, बरनाला

    विदेश यात्रा संबंधी-विदेशों में पढ़ाई व रोजगार में धोखाधड़ी संबंधी शिकायतें दर्ज करवाने के लिए जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो को नोडल प्वाइंट निर्धारित किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते जिला रोजगार उत्पति हुनर विकास व सिखलाई अफसर गुरतेज सिंह ने बताया कि विदेश यात्रा, विदेश में पढ़ाई व रोजगार संबंधी होने वाली धोखाधड़ी संबंधी शिकायतें दर्ज करवाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा द पंजाब प्रीवेंशन आफ ह्यूमन समगलिग एक्ट 2012 व पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट 2014 द्वारा जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो को नोडल प्वाइंट बनाया गया है।