आईओएल ने सिविल अस्पताल बरनाला को दो सेल काउंटर भेंट किए
आईओएल केमिकल एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड फतेहगढ़ छन्ना के चेयरमैन वरिदर गुप्ता द्वारा सिविल अस्पताल बरनाला को दो सेल काउंटर भेंट किए। ...और पढ़ें

सुरेश शर्मा, बरनाला
आईओएल केमिकल एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड फतेहगढ़ छन्ना के चेयरमैन वरिदर गुप्ता द्वारा सिविल अस्पताल बरनाला को दो सेल काउंटर भेंट किए। एसएमओ बरनाला डा. तपिदरजोत ज्योति कौशल ने बताया कि इन सेल काउंटर के माध्यम से एचबी, खून टेस्ट व अन्य कई तरह के टेस्ट किए जा सकते हैं। यह सभी टेस्ट सिविल अस्पताल में बिल्कुल मुफ्त किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों मशीनों को बरनाला के दो विभिन्न केंद्रों में रखा जाएगा। एक सेल मशीन को बरनाला के संधू पत्ती डिस्पेंसरी व दूसरी को प्रेम नगर की डिस्पेंसरी में स्थापित किया जाएगा। इस मौके पर आईओएल के वाइस प्रधान एचआर आरके रत्न, आईओएल से मनदीप शर्मा, डा. अविनाश कुमार,डा. राहुल बांसल, डा. राहुल जिदल, प्रमोद कुमार, मनजीत सिंह, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे।
चेयरमैन वरिदर गुप्ता ने कहा कि उनको जो कुछ भी मिला है वह भगवान की कृपा व बरनाला के लोगों के अपार प्यार से ही मिला है व उन्हीं को समर्पित है। भविष्य में भी जन कल्याण के लिए आईओएल अपना काम करता रहेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।