Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हिंदुओं और सिखों में दरार डालने का प्रयास, ताकि पंजाब में...' Justin Trudeau पर राजा वड़िंग ने बोला हमला

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 03:35 PM (IST)

    कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत पर सवाल खड़े किए। उनके बयान ने दोनों देशों में नई टेंशन पैदा कर दी। इसी बीच पंजाब कांग्रेस के प्रधान राजा वड़िंग ने ट्रूडो पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जस्टिन ट्रूडो ने ऐसा बयान देकर हिंदुओं और सिखों में दरार डालने का प्रयास किया है।

    Hero Image
    जस्टिन ट्रूडो पर राजा वड़िंग ने बोला हमला (फाइल फोटो)

    बरनाला, हेमंत राजू। Raja Warring On India Canada Row कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का भारत के खिलाफ बयान देकर राजदूत को वहां से निकालना वोटों की राजनीति का खेल है। यह बात प्रदेश कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वंड़िग ने बरनाला में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि जस्टिन ट्रूडो को चाहिए था कि वह पहले जांच करते व भारत के प्रतिनिधि को इसके बारे में बताते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब कांग्रेस के प्रधान राजा वड़िंग ने कहा कि जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने गलत बयान देकर हिंदुओं और सिखों में दरार डालने का प्रयास किया है, तांकि पंजाब का माहौल खराब किया जा सके। परंतु हम सभी धर्मों के लोग आपस में एकजुट हैं।

    ये भी पढ़ें- India Canada Row: आतंकियों के साथ गैंगस्टरों का भी पनाहगाह बना कनाडा, पंजाब में माहौल बिगाड़ने की साजिश

    'प्लीज पंजाब में नशा बंद करवा दें'

    अमरिंदर सिंह राजा वंड़िग ने मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) से झोली फैलाकर कहा कि प्लीज पंजाब में नशा बंद करवा दें। पंजाब की जवानी हर दिन मर रही है। हर मां को बेटा से कुछ नहीं चाहिए, परंतु सभी को अपना बेटा जिंदा चाहिए। मेरा भी तेरह साल का बेटा है मुझे भी डर लगता है। मैं भी अपने बेटे का खयाल रखता हूं।

    कौन-कौन रहा मौजूद?

    इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महिला विंग के पंजाब प्रधान गुरशरन कौर रंधावा, यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रधान मोहित महेन्दरा, दलबीर सिंह गोल्डी, जिला प्रधान बरनाला कुलदीप सिंह काला ढ़िल्लों आदि उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें- Hardeep Singh Nijjar: क्यों हुई खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या? पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर ने बताया

    comedy show banner
    comedy show banner