बरनाला में पहले युवक को खिलाई नशीली दवाइयां, फिर पीट-पीटकर कर दी हत्या; महिला समेत 6 पर केस दर्ज
बरनाला के धनौला खुर्द में बलजिंदर सिंह नामक एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिनमें एक महिला भी शामिल है। म ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, हंडिआया बरनाला। धनौला खुर्द के युवक बलजिंदर सिंह की हत्या के मामले में बीती रात छह व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। जानकारी देते हुए हंडिआया पुलिस चौकी इंचार्ज तरसेम सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को बरनाला-मानसा रोड पर धनौला खुर्द से कुछ दूरी पर एक खाई में एक शव मिला, जिसकी पहचान बलजिंदर सिंह गांधी पुत्र सतपाल सिंह निवासी धनौला खुर्द के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कि मृतक बलजिंदर सिंह के पिता सतपाल सिंह के बयानों के आधार पर गुरदीप सिंह उर्फ लड्डू निवासी हंडिआया, बलजिंदर सिंह निवासी धनौला खुर्द, अजय शर्मा निवासी बरनाला, जैलो कौर पत्नी हंसा सिंह निवासी बरनाला, गुरदीप सिंह व प्रीत सिंह निवासी बरनाला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
मृतक के पिता सतपाल सिंह के बयान अनुसार बलजिंदर सिंह को 8 जू को शाम 6 बजे बलजिंदर सिंह व गुरदीप सिंह धनौला बस स्टैंड से बुलाकर ले गए थे।
उनके अनुसार उपरोक्त दोनों आरोपितों ने जानबूझ कर अजय शर्मा व जैलो कौर से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां मंगवाकर बलजिंदर सिंह को खिला दी व गुरदीप सिंह व प्रीत सिं ने नशे में धुत मेरे बेटे के साथ मारपीट कर उसे मार डाला क्योंकि कुछ समय पहले गुरदीप सिंह व प्रीत का उनके बेटे बलजिंदर सिंह के साथ झगड़ा हुआ था।
इंचार्ज तरसेम सिंह ने आगे बताया कि सतपाल सिंह के बयानों के आधार पर उपरोक्त आरोपितों के खिलाफ थाना बरनाला में 105,115 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत मुकदमा नंबर 82 10 जून दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।