Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे की सप्लाई करने वालों की जानकारी पुलिस को दें : बलजीत सिंह

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 27 May 2020 06:10 AM (IST)

    बरनाला एसएसपी संदीप गोयल के निर्देशों पर बरनाला पुलिस नशा तस्करों की जानकारी दें।

    Hero Image
    नशे की सप्लाई करने वालों की जानकारी पुलिस को दें : बलजीत सिंह

    संवाद सूत्र, बरनाला :

    एसएसपी संदीप गोयल के निर्देशों पर बरनाला पुलिस नशा ने तस्करों को पकड़कर उनको सलाखों के पीछे धकेल रही है। यह बात सीआइए स्टाफ के इंचार्ज बलजीत सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि एसएसपी संदीप गोयल ने जब से बरनाला में चार्ज संभाला है, तब से उनकी तरफ से नशा तस्करों को पकड़ने के लिए विशेष मुहिम शुरु की हुई है, अब तक पुलिस को काफी बढ़ी मात्रा में नशा बरामद भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह चैन यहीं नहीं रुकेगी आगे जाकर भी नशा तस्कारों को दबोचा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते एसएसपी संदीप गोयल ने गांव-गांव जाकर जरुरतमंदों को राशन मुहैया करवाया, यही नहीं लोगों को कोरोना वायरस से कैसे बचा जा सकता है के बारे में अवगत करवाया। जिनकी गांवों की पंचायतों ने भरपूर प्रशंसा की, उनकी तरफ से अब पुलिस को कड़े निर्देश जारी करते हुए जिले में सुनसान पड़ी जगहों पर चेकिग करने के लिए बोला है, जहां पर पुलिस छापेमारी करके नशा बरामद करने में जुटी हुई है। एसएसपी संदीप गोयल बरनाला को नशा मुक्त करके ही सांस लेंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी आपके आसपास नशा तस्कर नशे की सप्लाई करता है तो इसकी जानकारी पुलिस को दी जाए, ताकि नशा तस्करों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको सलाखों के पीछे छोड़ा जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें