Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैनर फाड़कर मुझे लोगों के दिलों से नहीं निकाला जा सकता: कुलदीप सिंह काला ढिल्लों

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 26 Jul 2021 03:53 PM (IST)

    नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद जिला बरनाला में कांग्रेस की गुटबंदी उभरकर सामने आने लगी है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बैनर फाड़कर मुझे लोगों के दिलों से नहीं निकाला जा सकता: कुलदीप सिंह काला ढिल्लों

    जागरण संवाददाता, बरनाला

    नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद जिला बरनाला में कांग्रेस की गुटबंदी उभरकर सामने आने लगी है। बरनाला में सिद्धू के अध्यक्ष बनने की खुशी में लगाए फ्लेक्स बोर्ड असामाजिक तत्वों द्वारा फाड़ने व उतारने का मामला सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौर हो कि पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के प्रधान बनने की खुशी में 23 जुलाई को ताजपोशी समागम को लेकर बरनाला से कांग्रेस के सीनियर कांग्रेसी नेता कुलदीप सिंह काला ढिल्लों द्वारा विभिन्न जगहों पर फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए थे। एक फ्लेक्स बोर्ड बरनाला टी प्वाइंट पर लगाया गया था जिसे असामाजिक तत्वों ने फाड़ दिया।

    कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने अपनी प्रतिक्रिया देते कहा कि बैनर फाड़कर या उतारकर उन्हें लोगों के दिलों से नहीं निकाला जा सकता। जिन्होंने भी यह घटिया हरकत की है वह यह हरकतें इसी तरह जारी रखें। वह कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए हर निराश वर्कर के पास जाकर उसे मनाएंगे व साथ लेकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने न तो कभी इस तरह की घटिया राजनीति की है व न ही घटिया राजनीति को कभी बर्दाश्त करेंगे। वह यह मामला पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के ध्यान में लाएंगे।