Honour Killing: लव-अफेयर से हुआ ऐतराज तो पिता ने अपनी ही बेटी संग प्रेमी को भी उतारा मौत के घाट
Honour Killing पंजाब के बरनाला से दोहरा हत्याकांड सामने आया है। पिता ने बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल बरनाला के शव ग्रह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।

बरनाला, हेमंत राजू: 22 मई की रात जिले के गांव में ठीकरीवाला में 25 वर्षीय युवती मनप्रीत कौर व 30 वर्षीय युवक गुरदीप सिंह दोनों के शव बरामद हुए हैं।
डीएसपी सिटी बरनाला सतबीर सिंह बैंस ने बताया कि मृतक युवक गुरदीप सिंह के सिर में तेजधार हथियारों से हमला करके उसे मौत के घाट उतारा गया है जिसका शव मृतका के घर के बाहर एक नाली से मिला है व मृतका युवती मनप्रीत कौर की हत्या गला घोंट कर की गई हैं, जिसका शव घर के अंदर से मिला हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक व युवती काफी लंबे समय से रिलेशन में थे।
युवती के घर आया था युवक
सोमवार रात को गुरदीप सिंह, अपनी प्रेमिका मनप्रीत कौर के घर आया हुआ था जिस दौरान मनप्रीत कौर के पिता ने उन्हें देख लिया व उन्होंने दोनों की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल बरनाला के शव ग्रह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।
थाना सदर बरनाला की पुलिस ने मृतक गुरदीप सिंह के भाई कुलदीप सिंह के बयानों के आधार पर मृतका मनप्रीत कौर के पिता व भाई पर केस दर्ज करके अगली जांच प्रक्रिया शुरू कर दी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।