Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धन संग्रह अभियान के तहत हिदू संगठनों ने किया श्री हनुमान चालीसा का पाठ

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jan 2021 07:25 AM (IST)

    श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर को लेकर धन संग्रह अभियान शुरू किया गया है जिसमें हिदू संगठनों और राम भक्तों द्वारा शामिल होकर धन संग्रहित किया जा रहा है।

    Hero Image
    धन संग्रह अभियान के तहत हिदू संगठनों ने किया श्री हनुमान चालीसा का पाठ

    संवाद सहयोगी, बरनाला

    श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर को लेकर धन संग्रह अभियान शुरू किया गया है, जिसमें हिदू संगठनों और राम भक्तों द्वारा शामिल होकर धन संग्रहित किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत शनिवार शाम चार बजे पुराना बाजार किलो मोहल्ला बरनाला में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर हिदू संगठनो द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। बजरंग दल के नीलमणि समाधिया, महाराज स्वामी श्रीनिवास, एडवोकेट दीपक जिदल समेत अन्य उपस्थित हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि अयोध्या में बनने जा रहा श्रीराम जी का मंदिर हिंदुओं के लिए गर्व की बात है। भगवान राम हमारे आस्था के प्रतीक हैं। इसलिए हर रामभक्त व हिदू को धन संग्रह अभियान में अपना सहयोग देना चाहिए। हिदू संगठनों को जागरूक करने के लिए श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। इस पाठ व अभियान में अधिक से अधिक शमूलियत करें। ---------------------- श्री बाला जी महाराज को चढ़ाया सिदूरी चोला

    संवाद सूत्र, बरनाला

    श्री बाला जी धाम रामबाग बरनाला में श्री बाला जी ट्रस्ट द्वारा कार्तिक पूर्णिमा को लेकर श्री बाला जी की चौंकी आयोजित की गई। सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। भजनों पर श्रद्धालु नाचते रहे। रामेश्वर रामू के परिवार द्वारा सिदूरी चौला चढ़ाया गया व बाला जी का आर्शीवाद हासिल किया। मुख्य अतिथि के तौर पर शिअद नेता दविदर सिंह बीहला पहुंचे। श्री बालाजी ट्रस्ट के प्रधान ज्ञान चंद, सचिव गोयल, कोषाध्यक्ष रमेश मंगला, उपप्रधान विमल जैन, महासचिव अश्विनी कांसल, संजीव बिट्टू, नवीन सिगला, बीनू, सतीश बांसल, रवि चौहान, मनीष मंटू, अमरजीत, जसपाल आदि उपस्थित थे।