Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईकोर्ट के जज जस्टिस अशोक वर्मा ने जिला कचहरियों का वार्षिक निरीक्षण किया

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 29 Mar 2022 06:12 PM (IST)

    माननीय जज पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट व इंस्पेक्टिग जज सेशनज डिविजन बरनाला जस्टिस अशोक कुमार वर्मा ने सेंशन•ा डिविजन बरनाला का वार्षिक निरीक्षण किया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    हाईकोर्ट के जज जस्टिस अशोक वर्मा ने जिला कचहरियों का वार्षिक निरीक्षण किया

    जागरण संवाददाता, बरनाला

    माननीय जज पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट व इंस्पेक्टिग जज सेशनज डिविजन बरनाला जस्टिस अशोक कुमार वर्मा ने सेंशन डिविजन बरनाला का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला व सेशन जज वरिदर अग्रवाल, डिप्टी कमिश्नर कुमार सौरभ राज, एसएसपी अलका मीणा, समूह ज्यूडिशियल आफिसर, जिला बार एसोसिएशन पंकज बांसल द्वारा उनका स्वागत किया गया। बरनाला पुलिस द्वारा माननीय जज को गार्ड आफ आनर दिया गया। इंस्पेक्शन दौरान माननीय जज द्वारा बरनाला कचहरियों की सभी अदालातों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान समूह सिविल व क्रिमिनल कोर्ट के कामकाज व वार्षिक रिकार्ड का मुआयना किया गया व अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए। माननीय जज द्वारा बरनाला जिले के वकीलों से मुलाकात की गई व उनकी समस्याओं को सुना। माननीय जज साहिब ने वकीलल साहिबानों से अपील की कि वह अपना अधिक से अधिक सहयोग माननीय जज साहिबान को दें ताकि पेंडिग केसों का जल्द से जल्द निपटारा किया जा सके। इस उपरांत माननीय जज द्वारा बरनाला सेशनज डिविजन के सभी ज्यूडिशियल अफसरों से बैठक की गई। बैठक दौरान माननीय जज द्वारा सभी ज्यूडिशियल अफसरों को अपना कार्य ईमानदारी, मेहनत, लगन से करने के लिए प्रेरित किया गया। जिला कानूनी सेवाएं अर्थाटी द्वारा प्लास्टिक मुक्त बरनाला अभियान की शुरुआत की गई। जागरूकता मार्च को जज अशोक कुमार वर्मा ने हरी झंडी देकर रवाना किया। जागरूकता मार्च में एनएसएस वालंटियरों, ज्यूडिशियल अफसरों, पैनल वकीलों ने शमूलियत की। एनएसएस वालंटियरों ने हाथों में तख्तियां पकड़ी हुई थी, जिनमें मुफ्त कानूनी सहायता स्कीम, नशे के दुष्प्रभाव, सिगला यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने आदि संबंधी स्लोगन के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया। जागरूकता मार्च तहत 15 हजार पेपर बैग जोकि जेल बंदियों द्वारा तैयार किए गए थे। कैमिस्ट दुकानों व अन्य दुकानदारों को वितरित किए गए व अपील की कि प्लास्टिक के लिफाफों की जगह यह पेपर बैग उपयोग किए जाएं। इस प्लास्टिक मुक्त बरनाला मुहिम की शुरुआत दो अक्टूबर 2021 को की गई व जिला कानूनी सेवाएं अर्थाटी द्वारा अब तक 60 हजार से अधिक पेपर बैग वितरित किए जा चुके हैं। माननीय जज द्वारा कोर्ट कांप्लेक्स में बने चाइल्ड केयर रूम का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि ऐसे चाइल्ड केयर सेंटर भविष्य में अन्य जिलों में भी खोले जाएंगे ताकि जिला कचहरियों में कार्य करने वाले मुलाजिम अपने बच्चों को वहां छोड़कर अपना कार्य अच्छी तरह से कर सकें। माननीय जज द्वारा जिला जेल बरनाला का दौरा किया व कैदियों को जेल में आ रही मुश्किलों का जायजा लिया गया व उन्हें मुफ्त कानूनी सहायता स्कीम की जानकारी भी दी। इसके अलावा उन्हें भोजन, पानी, जेल बैरकों की सफाई व जेल बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें