Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. जावेद हबीब दिए बाल संभालने के टिप्स

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 30 Dec 2019 06:38 PM (IST)

    बरनाला कपिल पैलेस में पटियाला ब्यूटी क्लब एंड समाइल ब्यूटी स्टाइल स्टार सेमिनार लगाया।

    Hero Image
    डॉ. जावेद हबीब दिए बाल संभालने के टिप्स

    संवाद सूत्र, बरनाला : कपिल पैलेस में पटियाला ब्यूटी क्लब एंड स्माइल ब्यूटी स्टाइल स्टार द्वारा हेयर फैशन सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में विभिन्न सैलून व ब्यूटी पार्लरों के 250 सदस्यों ने हिस्सा लिए। इस मौके पर बॉलीवुड के हेयर स्पेशलिस्ट जावेद हबीब विशेष तौर पर उपस्थित हुए व उनके साथ मेकअप आर्टिस्ट विजय कुमार एंड सरिता महक भी पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर जावेद हबीब ने सेमिनार में उपस्थित विभिन्न सैलून व ब्यूटी पार्लरों के सदस्यों को बेसिक हेयर थ्यूरी विद डिग्री, कलर व्हील कलास, परमानेंट बालों को ड्राई, थ्री डी हेयर कलर, ट्रेडी हेयर कट आदि के बारे में बताया। मेकअप आर्टिस्ट विजय कुमार एंड सरिता महक ने सेमिनार में उपस्थित विभिन्न सैलून व ब्यूटी पार्लरों के सदस्यों को मेकअप की बारीकियों के बारे जानकारी दी। जिसमें मेकअप व इसमें इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्टों के बारे प्रैक्टीकल करके बताया। इस सेमिनार में स्किन के जुड़ी समस्याओं को ओल्ड हैबिट की मीता समाइल ने स्किन को लेकर अपने विचार पेश किए व लोगों को अपनी स्किन का ध्यान कैसे रखें, के बारे बताया। उन्होंने बताया कि सर्दियों में स्किन ड्राई हो जाती है, उसके हिसाब से उसकी केयर करें।

    इस सेमिनार में हिस्सा लेने वाले विभिन्न सैलून व ब्यूटी पार्लरों के सदस्यों को ट्रेनिग दी गई व सर्टीफिकेट डॉक्टर जावेद हबीब द्वारा दिए गए। इस अवसर पर जसपाल कटारिया, हरमन वर्मा, दीपक वर्मा, हरकीरत समाइल, कोमल, सनी, प्रभा आदि उपस्थित थे। दैनिक जागरण के रु-ब-रु हुए हेयर स्पेशलिस्ट जावेद हबीब

    महमूद अली मंसूरी : हेयर स्पेशलिस्ट जावेद हबीब ने दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए बताया कि वह 30 वर्ष से हेयर का कार्य कर रहे है। उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर अदाकार शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, अदाकारा कटरीना कैफ, करीना कपूर, एश्वर्या राय के अलावा व विभिन्न बालीवुड के अदाकारों को हेयर स्टाइल संबंधी जानकारी दे चुके है। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली के रहने वाले है। हेयर स्टाइल का काम उनसे पहले उनके दादा जी, फिर उनके पिता जी व अब वह खुद कर रहे है। पूरे इंडिया में उनकी विभिन्न शहरों में सैलून व पार्लर है। इसके बिना व समय-समय पर सेमिनारों में पहुंच कर हेयर स्टाइल से संबंधित लोगों को अवगत करवा चुके है। इसी कड़ी के तहत वह आज बरनाला सेमिनार में हेयर संबंधी जानकारी देने आया है। उन्होंने बताया कि हेयर में ज्यादातर समस्या सिर्फ बाल झड़ने की होती है। इस लिए उसके समाधान के लिए सर्च करके ही वह टिप्स देते हैं। जिसमें लोगों को काफी लाभ भी मिल रहा है।