Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूरो के लिए 98768-44644 पर डॉ. आयुष शर्मा से ले सलाह

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 22 Apr 2020 05:17 PM (IST)

    बरनाला कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए राज्य में कफ्यरू को बढ़ा 3 मई कर दिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    न्यूरो के लिए 98768-44644 पर डॉ. आयुष शर्मा से ले सलाह

    सोनू उप्पल, बरनाला : क‌र्फ्यू के चले मानव जीवन की रफ्तार थम सी गई है व जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आज लोगों को घरों में बैठे एक माह बीत चुका है। ऐसे में बेरोजगारी के कारण घरेलू खर्च, राशन व एक माह से घरों में कैद के कारण लोगों में मानसिक तनाव व दिमागी परेशान होना स्वाभाविक है। क्योंकि बिना कामकाज दिन बीताना मुश्किल हो चुका है, वहीं अब स्कूल, कॉलेज व कामकाज बंद के कारण परिवारिक सदस्य घर पर ही बैठे है। ऐसे में कभी बच्चों की मांग, तो कभी घरेलू झगड़ा आम बात है, जिससे लोगों में चिड़चिड़ा स्वभाव व परेशानी बढ़ने लगी है। लेकिन ऐसे में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है व अगर कोई मनोरोग व दिमागी परेशानी है तो डॉ. आयुष शर्मा से मुफ्त सलाह ले सकते हैं। उन्होने कहा कि बंद के दौरान हर व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार जो पसंद है, उसमें व्यस्त रहें। नई नई किताबें पढ़ समय व्यतीत कर सकते है व मानसिक तनावमुक्त हो सकते है। इसके साथ बच्चों को शिक्षा में व्यस्त रखें व घरों में ही कोई ना कोई खेल में निपुण बनाएं। वार्ड नंबर 5 से लेकर 20 तक के निवासी डॉक्टर प्रदीप शर्मा हड्डियां का अस्पताल व केसी रोड गली नंबर 7 में रिहायश पर सुबह 9 बजे शाम 5 बजे तक फोन पर सलाह ले सकते है। दोपहर 2 बजे तक संगरूर व बाद दोपहर 2 बजे बरनाला अस्पताल में ओपीडी की सुविधा है। आप मनोरोग व दिमागी परेशान के लिए डॉक्टर आयुष शर्मा से 98768-44644 पर सलाह ले सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें