Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदर टीचर इंटरनेशनल स्कूल में गणेश चतुर्थी मनाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 10 Sep 2021 10:48 PM (IST)

    मदर टीचर इंटरनेशनल स्कूल में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।

    Hero Image
    मदर टीचर इंटरनेशनल स्कूल में गणेश चतुर्थी मनाई

    संवाद सूत्र, हंडियाया बरनाला :

    मदर टीचर इंटरनेशनल स्कूल में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या वर्षा सचदेवा ने बच्चों को गणेश चतुर्थी के महत्व और इतिहास संबंधी जानकारी दी। किडरगार्टन के बच्चों ने श्री गणेश जी की मूर्ति को पर्यावरण की ²ष्टि से बनाया और सुंदर ढंग से सजाया। नन्हे-मुन्ने बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में नजर आए। प्रथम व द्वितीय श्रेणी के विद्यार्थियों ने भी मिट्टी से श्री गणेश जी की सुंदर मूर्तियां बनाईं। प्रधानाचार्य ने कहा कि हर शुभ कार्य के प्रारंभ में श्री गणेश जी को प्रणाम करना शुभ माना जाता है। इस कार्यक्रम में स्कूल कोआर्डिनेटर शुभजिदर कौर, कुलविदर कौर और समूह स्टाफ ने मंत्र उच्चारण किया। मंगल मूर्ति के जयकारों से गूंजा श्री बाला जी धाम

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर इच्छापूर्ति श्री बाला जी धाम मे 7वां श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। मंदिर ट्रस्ट के सदस्य प्रवेश अग्रवाल व वरुण कांसल ने बताया कि श्री गणेश जी महाराज की पहले दिन की पूजा-अर्चना प्रेम गुप्ता प्रधान अग्रवाल सभा सुनाम ने अपने परिवार सहित करवाई। यह पूजा पंडित संतोष कुमार (संतोषी) ने विधिपूर्वक करवा कर श्री गणेश जी महाराज की मूर्ति को स्थापित करवाया। इसके उपरांत श्री गणेश जी की महाराज की आरती की गई व सारा माहौल गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया से सारा माहौल गुंजायमान हो उठा। मोदक व लड्डू आदि का भोग लगाकर भक्तों में वितरित किया गया।

    गौरव जनालिया ने बताया कि श्री गणेश महोत्सव 19 सितंबर तक श्री बालाजी मंदिर में मनाया जा रहा है। श्री गणेश जी महाराज की पूजा-अर्चना हर रोज प्रात: 7:15 बजे शुरू होती है व रात्रि को विशेष आरती 8:40 पर होती है। जनालिया ने बताया कि श्री बाला जी महिला कीर्तन मंडली के सदस्यों द्वारा 14 सितंबर से हर रोज शाम को 4:30 बजे श्री गणेश जी महाराज की महिमा का गुणगान किया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि विसर्जन शोभायात्रा यात्रा रविवार को निकाली जाएगी, जिसमें पूर्णाहुति सुबह 10:30 बजे पडे़गी। इस अवसर पर शीतल मित्तल, संजीव नागर, परमानंद अरोड़ा, पाला सिंह, कुश शर्मा, विजय कुमार, नारायण शर्मा, अभिषेक सिगला, महक बंसल, श्वेता सिगला आदि मौजूद थे।