सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग क्लास शुरू, बेराजगार युवा ऐसे करें रजिस्टर
बरनाला में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिला रोजगार सृजन कौशल विकास व प्रशिक्षण कार्यालय सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग कक्षाएं शुरू कर रहा है। स्नातक पास या अंतिम वर्ष के छात्र जिला रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
जागरण संवाददाता, बरनाला। डीसी टी. बेनिथ के निर्देशानुसार, बरनाला जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, जिला रोजगार सृजन कौशल विकास व प्रशिक्षण कार्यालय, बरनाला द्वारा सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिए निश्शुल्क कोचिंग कक्षाएं शुरू की गई हैं।
जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो अधिकारी नवजोत कौर ने बताया कि बरनाला जिले के स्नातक उत्तीर्ण या स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत उम्मीदवार, जिला रोजगार सृजन कौशल विकास व प्रशिक्षण कार्यालय, जिला प्रशासनिक परिसर, दूसरी मंजिल, बरनाला में कार्यालयीन कार्यदिवस में इस कोचिंग कक्षा में शामिल हो सकते हैं।
पंजीकरण के बाद कोचिंग कक्षा में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क किया जा सकता है। विभिन्न प्रकार की नौकरियों के प्लेसमेंट कैंप और अधिक जानकारी के लिए इस कार्यालय के टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।