विदेश भेजने के नाम पर पंजाब में ठगी, पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज
बरनाला में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता डोगर सिंह के अनुसार उन्होंने अपनी बेटे की शादी किरण कौर से करवाई ताकि वह उसे कनाडा भेज सके। शादी में 27 लाख रुपये खर्च हुए और बाद में 41 लाख रुपये और खर्च हुए।
संवाद सहयोगी, बरनाला। थाना शैहणा पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना प्रमुख गुरमंदर सिंह ने बताया कि डोगर सिंह निवासी उगोके द्वारा दर्ज कराए गए उनके रिश्तेदार ने उन्हें बताया कि किरण कौर पुत्री कुलवंत सिंह निवासी गलौली जिला पटियाला के 6 बैंड आए थे।
उनके पास उन्हें विदेश भेजने की क्षमता नहीं है, अगर वह अपने बेटे सरबजीत सिंह की शादी किरण कौर से करवा दें, तो किरण कौर सरबजीत सिंह को अपने साथ विदेश ले जा सकती हैं और वर्क परमिट मिलने के बाद पीआर भी करवा लेंगी।
जारी बयान के अनुसार, किरण कौर और सरबजीत सिंह की शादी 25 सितंबर, 2022 को हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि शादी में 27 लाख रुपये खर्च हुए थे। शादी के बाद किरण कौर कनाडा चली गईं और कुछ समय बाद उनके बेटे सरबजीत सिंह को कनाडा बुलाया गया और जब उनके बेटे ने अपने दस्तावेज मांगे, तो उन्होंने मना कर दिया और न तो उनके बेटे का वर्क परमिट दिलाया और न ही पैसे वापस किए।
उनके अनुसार अब तक वे 41 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं, लेकिन उक्त परिवार और लड़की ने कोई रास्ता नहीं दिया। थाना प्रमुख ने बताया कि डोगर सिंह के बयानों पर किरण कौर पुत्री कुलवंत राम, निर्मल कौर पत्नी कुलवंत राम, कुलवंत राम, करतार देवी पत्नी शिंगारा राम, कृष्ण राम सभी निवासी गलौली जिला पटियाला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।