Punjab News: कनाडा जाने की फाइल हुई रिजेक्ट तो युवक ने की आत्महत्या, इकलौते बेटे की मौत से परिवार में शोक
बरनाला के गांव सुखपुरा में 20 वर्षीय दिलप्रीत सिंह ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह कनाडा जाना चाहता था लेकिन बार-बार वीजा रिजेक्ट होने से परेशान था। दिलप्रीत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
संवाद सूत्र, भदौड़ (बरनाला)। जिले के गांव सुखपुरा में 20 वर्षीय युवक दिलप्रीत सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह कनाडा जाना चाहता था, मगर बार-बार फाइल रिजेक्ट हो रही थी, जिस कारण परेशान था। इकलौते बेटे की मौत के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। थाना शैहणा की पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
थाना शैहणा के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमंदर सिंह ने बताया कि गांव सुखपुरा में रविवार सुबह 20 वर्षीय युवक दिलप्रीत सिंह पुत्र अजैब सिंह ने अपने घर के कमरे में खुद को अपने ताऊ की लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
दिलप्रीत सिंह ने पढ़ाई के बाद कई बार कनाडा जाने की कोशिश की लेकिन बार बार फाइल रिजेक्ट के कारण वह कनाडा नहीं जा सका, जिसके कारण दिलप्रीत सिंह परेशान था और उसने रविवार सुबह अपने घर में पड़ी लाइसेंसी राइफल से आत्महत्या कर ली।
मृतक युवक दिलप्रीत सिंह अपने परिवार व माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी बहन विदेश में कनाडा में है। कनाडा जाने की आस में दिलप्रीत सिंह मानसिक रूप से इतना परेशान था कि उसने आत्महत्या कर ली। मृतक के पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर पुलिस ने मृतक का 194 बी एनएसएस के तहत पोस्टमार्टम करवा लिया है और शव स्वजनों को सौंप की अगली कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।