पंजाब में महिला यात्री ने कंडक्टर को जड़ा थप्पड़, छोटी सी बात पर हुआ था विवाद; गुस्साए बस ड्राइवरों ने किया चक्का जाम
पंजाब के बरनाला जिले में एक महिला यात्री ने बस कंडक्टर को थप्पड़ मार दिया क्योंकि उसने उसे बस में कोल्ड ड्रिंक की बोतलें फेंकने से रोका था। इस घटना के विरोध में बस चालकों ने धनौला में चक्का जाम कर दिया जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

संवाद सूत्र, (धनौला) बरनाला। पंजाब के बरनाला जिले के कस्बा धनौला बस स्टैंड पर पीआरटीसी की बस में सवार एक महिला यात्री ने मामूली बात पर कंडक्टर को थप्पड़ जड़ दिया। इससे गुस्साए बस चालकों ने धनौला पहुंचकर डेढ़ घंटे तक चक्का जाम कर रोष प्रदर्शन किया।
पीआरटीसी बस के कंडक्टर संदीप सिंह ने बताया कि वह चंडीगढ़ से फाजिल्का जा रहा था। संगरूर से रामपुरा जाने के लिए महिला यात्री पूजा रानी बस में बैठी, जिनके पास कोल्ड ड्रिंक की बोतलें थीं।
उन्होंने कोल्ड ड्रिंक पीकर खाली बोतलें बस में फेंक दी। जब उनसे (पूजा रानी) कहा गया कि इसे गाड़ी में न फेंकों बाहर फेंको तो उसने उठ कर कंडक्टर संदीप को थप्पड़ मार दिया।
महिला के साथ बस में बैठे उसके रिश्तेदारों ने भी कंडक्टर के साथ अभद्रता की, जिस कारण गुस्से में आए चालकों ने धनौला में पहुंचकर बस रोक कर चक्का जाम कर दिया।
इसके अन्य सवारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने समझाबुझा कर मामले को शांत करवा कर जाम खुलवाया। थाना धनौला के इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।