Farmers Protest: शताब्दी, शान-ए-पंजाब समेत कई ट्रेनों के थमे पहिए... किसानों के 'Rail Roko' आंदोलन का दिखा असर
Farmer Protest पंजाब में किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते कई ट्रेनें बुरी तरह प्रभावित है। रेल रोको आह्वान के कारण रेल मंत्रालय द्वारा बरनाला स्टेशन पर दोपहर पौने तीन बजे आने वाली पैसेंजर यात्री गाड़ी अप 04547 अंबाला बंठिडा व साढ़े चार बजे आने वाली डाउन 14735 गंगानगर अंबाला पैसेंजर यात्री गाड़ी को रद कर दिया गया है।

हेमंत राजू, बरनाला। किसान यूनियनों द्वारा 'रेल रोको आह्वान के दौरान भारतीय किसान यूनियन डकौंदा के द्वारा वीरवार को दोपहर बारह बजे से रेलवे स्टेशन बरनाला के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रोष धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया जा रहा है।
पैसेंजर गाड़ी को किया गया रद
जबकि 'रेल रोको' आह्वान के चलते रेल मंत्रालय द्वारा बरनाला स्टेशन पर दोपहर पौने तीन बजे आने वाली पैसेंजर यात्री गाड़ी अप 04547 अंबाला बंठिडा व साढ़े चार बजे आने वाली डाउन 14735 गंगानगर अंबाला पैसेंजर यात्री गाड़ी को रद कर दिया गया है।
रेलवे स्टेशन बरनाला के स्टेशन मास्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि इसी के साथ बारह बजे से चार बजे तक आने वाली सात मालगाड़ी को भी अन्य रेलवे जंक्शन वाले स्टेशन पर ही रोक दिया गया हैं।
शताब्दी एक्सप्रेस हुई वापस रवाना
वहीं वीरवार को दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को व्यास रेलवे स्टेशन पर खाली कर दिया जाएगा इसके बाद इस गाड़ी को वापस लुधियाना ले जाकर वहां पर सफाई करने के बाद नई दिल्ली के लिए रवाना किया जाना है ऐसे में जिन यात्रियों ने अमृतसर से टिकट बुक करवाई होगी वह किसी अन्य साधन से ब्यास रेलवे स्टेशन या फिर लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर शताब्दी एक्सप्रेस को पकड़ सकते हैं।
शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस भी हुई प्रभावित
इसी तरह गाड़ी संख्या 12497 शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस को भी व्यास रेलवे स्टेशन पर ही खाली करने के बाद वहीं से वापस रवाना किए जाने का शेड्यूल जारी किया गया है। इससे पहले सुबह के समय जाने वाली सभी गाड़ियां अपने निर्धारित समय पर रवाना हो गई। क्योंकि किसानों की ओर से 12:00 बजे से लेकर दोपहर 4:00 बजे तक का रेलवे ट्रैक जाम किया जाना है, ऐसे में सुबह के समय आने जाने वाली किसी भी गाड़ी को लेकर यात्रियों को परेशानी नहीं हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।