डिपल प्रीत कौर व शिवानी पुरी ने खिताब अपने नाम किया
मदर टीचर इंटरनेशनल स्कूल हंडिआया में हुए मोगा जोन के साहित्यक मुकाबले करवाए गए।
संवाद सूत्र, बरनाला
मदर टीचर इंटरनेशनल स्कूल हंडिआया में हुए मोगा जोन के साहित्यक मुकाबले करवाए गए। स्कूल की दो छात्राओं ने जीत हासिल की। इन मुकाबलों में पंजाब के 14 स्कूलों ने भाग लिया।
मदर टीचर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा डिपलप्रीत कौर व शिवारी पुरी ने अंडर-19 में जीत का खिताब अपने नाम किया। डिपलप्रीत कौर ने बेस्ट स्पीकर अवार्ड भी जीता। अंडर-17 में सेंट जोसफ स्कूल, पेंटिंग मुकाबले में दून जूनियर स्कूल फिरोजपुर ने अंडर-14 व अंडर-19 दोनों वर्गों में जीत हासिल की। मदर टीचर इंटरनेशनल स्कूल हंडिआया द्वारा अंडर-17 में हर्शित ने जीत हासिल की। बीजीएस स्कूल के प्रिसिपल भूपिदर सिंह व एसडी कालेज ने जज के तौर पर काम किया। स्कूल के एमडी कपिल मित्तल व निशि मित्तल ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया तथा सम्मान चिन्ह देकर धन्यवाद किया। मदर टीचर इंटरनेशनल स्कूल हंडिआया की प्रिसिपल वर्षा सचदेवा ने आए मेहमानों का धन्यवाद किया व विजेता बच्चों की भी प्रंशसा की। अंत में अध्यापक टीम व कोआर्डिनेटर शुभजिदर कौर की प्रंशसा की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।