Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

किसान जनक राज के शव का किया गया अंतिम संस्कार

धरने में शामिल होने के लिए गए किसान के शव का किया अंतिम संस्कार।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 03 Dec 2020 10:31 PM (IST)
Hero Image
किसान जनक राज के शव का किया गया अंतिम संस्कार

संवाद सूत्र, बरनाला : कृषि सुधार कानूनों को रद करवाने के लिए दिल्ली में किसानों के चल रहे धरने के दौरान धनौला निवासी जनक राज की गाड़ी में आग लगने से मौत हो गई थी। जिसका वीरवार धनौला में अंतिम संस्कार कर दिया गया। जनक राज को मुखाग्नि उनके बेटों ने दी। इस दौरान धनौला के दुकानदारों ने दो घंटे दुकानें बंद करके शहीद जनक राज को श्रद्धांजलि भेंट की। बताते चलें कि कांग्रेस कमेटी के सीनीयर मीत प्रधान केवल सिंह ढिल्लों द्वारा सरकार से पांच लाख का चेक नायब तहसीलदार के माध्यम से परिवार को सौंपा गया। केवल सिंह ढिल्लों ने कहा कि जनक राज के परिवार को श्रद्धांजलि समागम के दौरान पांच लाख की राशि और दी जाएगी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार प्रभाश जोशी, मार्केट कमेटी धनौला के चेयरमैन जीवन बांसल, रजनीश कुमार बांसल, हुक्म चंद, सोहन लाल, हरदीप धनौला, कुलवंत कौर, मोहन लाल, सम्मी कौर के अलावा धनौला निवासी उपस्थित थे।

एडवोकेट गुरिदर सिंह गिदी ने जनक राज के परिवार को दी 11 हजार की सहायता

संवाद सूत्र, बरनाला : किसानी संघर्ष में शहीद हुए धनौला निवासी जनक राज के परिवार के साथ शिरोमणी अकाली दल डेमोक्रेटिक के लीगल मेंबर पंजाब व बार एसोसिएशन के साबका प्रधान एडवोकेट गुरिदर सिंह गिदी ने शोक व्यक्त किया व परिवार को 11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। एडवोकेट गुरिदर सिंह गिदी ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल डेमोक्रेटिक पार्टी जनक राज के परिवार के साथ हैं और उनकी हर प्रकार की आगे होकर मदद की जाएगी, इसके अलावा किसानों को पूरा समर्थन दिया जाएगा।