Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हो गई रे सजना मैं प्रेम दीवानी.. से झूमे श्रद्धालु

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 12 Nov 2019 06:28 AM (IST)

    अग्रवाल सभा में तीन शाम कृष्ण कन्हैया के नाम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के तौर पर स्वामी अमृतानंद जी झलूर वाले

    हो गई रे सजना मैं प्रेम दीवानी.. से झूमे श्रद्धालु

    संवाद सहयोगी, बरनाला : अग्रवाल सभा में तीन शाम कृष्ण कन्हैया के नाम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के तौर पर स्वामी अमृतानंद जी झलूर वाले, हलका इंचार्ज मंजू बाला मानसा, बाबा सतनाम दास जी पहुंचे। झंडा रस्म करके समारोह की शुरुआत की गई व ब्रह्माकुमारी बहनें, आप विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर शामिल हुए। राष्ट्रीय संत स्वामी भुवनेश्वरी देवी जी महाराज द्वारा कथा में श्री रामायण जी के प्रसंग व लंका दहन का वर्णन किया गया। इस दौरान भजन हो गई रे सजना मैं प्रेम दीवानी हो गई से श्रद्धालूओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके श्रद्धालुओं के लिए अटूट भंडारा चलाया गया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के चेयरमैन अशोक गर्ग लक्खी व प्रधान दीपक सोनी, राजेश कांसल राजू, भारत मोदी, ज्ञान चंद उप्पली वाले, रमेश मंगला, रमेश्वर रामू, श्री बाला जी प्रचार मंडल के प्रधान राजिदर मोदी, श्री राम नवमीं उत्सव कमेटी के बीरबल ठेकेदार, विनोद कांसल, गोपाल शर्मा गाल्ली, जीवन बांसल, पटवारी राजेश भुटानी व गणमान्य उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner