Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरनाला को ग्रीन बेल्ट बनाने में जुटे डीसी व पर्यावरण प्रेमी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jan 2021 06:49 AM (IST)

    पौधे हमें शुद्ध पर्यावरण मुहैया करवाते हैं। कई गंभीर बीमारियों से भी बचाते हैं। यूं कह लीजिए कि पौधों के हमें कई लाभ हैं। इसलिए पौधारोपण के बाद उनकी स ...और पढ़ें

    Hero Image
    बरनाला को ग्रीन बेल्ट बनाने में जुटे डीसी व पर्यावरण प्रेमी

    हेमंत राजू, बरनाला

    पौधे हमें शुद्ध पर्यावरण मुहैया करवाते हैं। कई गंभीर बीमारियों से भी बचाते हैं। यूं कह लीजिए कि पौधों के हमें कई लाभ हैं। इसलिए पौधारोपण के बाद उनकी संभाल करना हमारी मुख्य जिम्मेदारी है। आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिले इसी के मद्देनजर डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका वन विभाग के साथ मिलकर पौधे लगाकर एक अच्छे आफिसर के साथ साथ पर्यावरण प्रेमी होने का सबूत दिया है। डीसी के अलावा शहर के पर्यावरण प्रेमी भी पीछे नहीं रहे, उनकी तरफ से भी शहर को हरा भरा व सुंदर बनाने के लिए काफी प्रयास किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका व पर्यावरण प्रेमियों के इस जजबे को देखकर हर एक इंसान को पौधे लगाकर प्रदूषित हो रहे पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास करने चाहिए, तभी हम शुद्ध पर्यावरण में रहकर बीमारियों से रहित रह सकते हैं।

    --------------- -------------------------

    यह पर्यावरण प्रेमी दे रहे शहर को हरा भरा बनाने में सहयोग पर्यावरण प्रेमी राजेश भूटानी, वकील चंद गोयल, एसपी कौशल, ओमप्रकाश गासो, सुखविदर सिंह धौला व रोहित कौशल का विशेष सहयोग रहा है। शहर के मेन सदर बाजार व अग्रसेन चौंक के अलावा अन्य जगहों पर इन्ही समाजसेवियों ने आगे होकर डीसी साहिब के नेतृत्व में पौधे लगवाए हैं। पौधों की सुरक्षा के लिए इन पर्यावरण प्रेमियों ने ट्री गार्ड लगवाए हैं, जो शहर की सुंदरता को चार चांद लगा रहे हैं।

    --------------

    आगे भी जारी रहेगा पौधारोपण अभियान : डीसी

    डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने कहा कि लोगों को साफ व शुद्ध पर्यावरण मुहैया करवाने के लिए जिला बरनाला में वन विभाग के सहयोग से पौधे लगाए हैं व आगे भी निरंतर लगाए जाएंगे। वह उन पर्यावरण प्रेमियों की सराहना करते हैं जो शहर निवासियों को शुद्ध पर्यावरण के साथ साथ उनको बीमारियों से बचा रहे हैं। उन्होंने जिला निवासियों से भी अपील की कि हरेक इंसान पौधे लगाकर उसकी संभाल करे, तभी हम प्रदूषित हो रहे पर्यावरण को बचा सकते हैं।

    -----------

    वन विभाग ने यह लगाए पौधे

    वन विभाग बरनाला ने 2018-19 में डेढ़ लाख के करीब जिला बरनाला व गांवों में पौधे लगाए। 2019-20 में दो लाख 36 हजार पौधे लगाए। जिसमें सुखचैन, निम, पीपल, टाहली, डेक, अर्जन, जामुन, अमरूद, फलदार व छायादार पौधे शामिल हैं।