ये कैसी लापरवाही? पंजाब में सिंचाई विभाग की इस एक गलती ने बर्बाद कर दी फसलें, किसानों को हुआ भारी नुकसान
राजगढ़ में सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते रजवाहा ओवरफ्लो हो गया जिससे सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। किसानों को भारी नुकसान हुआ है क्योंकि खेतों में पानी भरने से फसलें बर्बाद हो गईं और पानी घरों में घुस गया जिससे दीवारों में दरारें आ गईं। स्थानीय लोगों ने जेसीबी मशीन से नदी के तल से हरियाली हटाई और प्रशासनिक अधिकारियों के देरी से पहुंचने पर आक्रोश जताया।
संवाद सूत्र, धनौला बरनाला। धनौला के नजदीक राजगढ़ रोड ड्रेन के ओवरफ्लो होने से लगभग सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है।
इस घटना से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, क्योंकि खेतों में जलभराव होने से फसलें बर्बाद हो गई और खेतों का पानी धनौला राजगढ़ रोड पर कोठे गोबिंदपुरा के घरों में घुस गया, जिससे घरों की दीवारों में दरारें आ गई हैं।
राजगढ़ के सरपंच कुलदीप सिंह और समाजसेवी विशाल बांसल ने बताया कि यहां से गंदे पानी और बरसाती पानी की निकासी के लिए इस्तेमाल होने वाले ड्रेन में कई किलोमीटर तक उगी हरी बूटी की सफाई नहीं हुई है.
किसानों की आर्थिक स्थिति पर पड़ सकता है गंभीर प्रभाव
पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण पानी ओवरफ्लो हो गया और ओवरफ्लो होने से खेतों में पानी जमा हो गया और फसलें नष्ट हो गईं।
इस स्थिति का क्षेत्र के कृषि उत्पादन और किसानों की आर्थिक स्थिति पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। स्थानीय प्रशासन को इस समस्या के समाधान के लिए तुरंत कदम उठाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह के नुकसान से बचा जा सके।
लोगों ने बताया कि सुबह जैसे ही गुरुद्वारे में खबर मिली, सभी घरों से लोग वहां पहुंच गए और बांध बनाकर पानी रोक दिया और जेसीबी मशीन से नदी के तल से हरियाली हटाई जा रही है।
जब तीन घंटे तक प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे, तो लोग गुस्से से भर गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।