Punjab Flood: बाढ़ पीड़ित परिवार को 8 लाख का मुआवजा, मकान की छत गिरने से दंपति की हुई थी मौत
बरनाला के गांव मौड़ नाभा में बारिश के कारण मकान की छत गिरने से एक दंपति की मौत हो गई। भदौड़ के विधायक लाभ सिंह उगोके ने परिवार को आठ लाख रुपये का चेक सौंपा। विधायक उगोके ने कहा कि पंजाब सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है और हर संभव सहायता प्रदान करेगी। सरकार क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा देगी।

संवाद सहयोगी, बरनाला। ब्लॉक शैहणा के गांव मौड़ नाभा में भारी बारिश के कारण मकान की छत गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई। हलका भदौड़ के विधायक लाभ सिंह उगोके ने परिवार के सदस्यों के साथ दुख साझा किया और परिवार को वित्तीय सहायता के रूप में आठ लाख रुपये का चेक सौंपा।
गांव मौड़ नाभा निवासी करनैल सिंह (65) व उनकी पत्नी निंदर कौर (60) पत्नी करनैल सिंह की भारी बारिश के कारण घर की छत गिरने से मौत हो गई। भदौड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक लाभ सिंह उगोके ने परिवार के सदस्यों को मुआवजे के तौर पर आठ लाख रुपये का चेक सौंपा।
विधायक लाभ सिंह उगोके ने कहा कि पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने में जुटी है। गांवों और शहरों में भारी बारिश के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और परिवारों की जानें गई हैं, इन मामलों में मुआवजा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार क्षतिग्रस्त मकानों का पूरा मुआवजा भी देगी और परिवारों के पुनर्वास के लिए भी पूरे प्रयास किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।