Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आज से कामकाज का बायकाट करेंगे ठेका मुलाजिम

पावरकॉम एंड ट्रांसको ठेका मुलाजिम यूनियन की तरफ से प्रांतीय कमेटी के आह्वान पर सब डिविजन महलकलां के सर्कल प्रधान चमकौर सिंह व सचिव चरणजीत सिंह ख्याली की अगुआई में बैठक की गई।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 02 Aug 2021 03:37 PM (IST)
Hero Image
आज से कामकाज का बायकाट करेंगे ठेका मुलाजिम

जागरण संवाददाता, बरनाला

पावरकॉम एंड ट्रांसको ठेका मुलाजिम यूनियन की तरफ से प्रांतीय कमेटी के आह्वान पर सब डिविजन महलकलां के सर्कल प्रधान चमकौर सिंह व सचिव चरणजीत सिंह ख्याली की अगुआई में बैठक की गई। चमकौर सिंह चरणजीत सिंह ने बताया कि समूचे पंजाब के पावरकॉम में कार्यरत सीएचवी कर्मी लंबे समय से पक्के रोजगार की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं। इस संघर्ष के तहत प्रांतीय कमेटी द्वारा समूचे पंजाब में पावरकॉम के सीएचबी कर्मी दो दिनों के लिए अपना कामकाज ठप करके पंजाब की कैप्टन सरकार से पक्के रोजगार की मांग को लेर जल्द ही हेड आफिस पटियाला में धरना देकर मोती महल की तरफ मार्च करेंगे। तीन व चार अगस्त को पंजाब में ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा पंजाब के बैनर अधीन दो दिनों के लिए कामकाज का बायकाट किया जाएगा। नरिदर कुमार, कुलविदर सिंह, कुलविदर सिंह सहजड़ा, कमलजीत सिंह आदि उपस्थित थे।