केन्द्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया रोष धरना
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा कांग्रेस प्रधान सोनिया गांधी से पूछताछ करने के विरोध में कांग्रेस के जिला प्रधान गुरप्रीत सिंह लक्की पक्खों के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भगत सिंह चौक बरनाला में केंद्र सरकार की बदला खोरी नीति के खिलाफ रोष धरना दिया।

जागरण संवाददाता, बरनाला
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा कांग्रेस प्रधान सोनिया गांधी से पूछताछ करने के विरोध में कांग्रेस के जिला प्रधान गुरप्रीत सिंह लक्की पक्खों के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भगत सिंह चौक बरनाला में केंद्र सरकार की बदला खोरी नीति के खिलाफ रोष धरना दिया।
हलका इंचार्ज मनीश बांसल व जिला कांग्रेस के प्रधान गुरप्रीत सिंह लक्की पक्खों ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा सोनिया गांधी की सेहत खराब होने के बावजूद भी उनसे कड़ी पूछताछ करने व पूछताछ के नाम पर बार-बार बुलाना व तंग परेशान करना यह केंद्र सरकार की बदलाखोरी की नीति है। केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी कांग्रेसियों को जानबूझकर परेशान कर रही है। इस अवसर पर सीनियर कांग्रेसी नेता महेंद्र पाल पक्खों, कुलदीप सिंह काला ढिल्लों,अनिल बांसल नाणा,सूरत सिंह बाजवा, बलदेव भूच्चर,राजू चौधरी,जगतार सिंह धनौला,जसमेल सिंह डेयरी वाला,सुखजीत कौर सुखी,मंजू बाला, एमसी अजय कुमार, एमसी गुरप्रीत सिंह काका, जगतार सिंह, वरुण बत्ता, एडवोकेट इकबाल सिंह गिल, सरोज रानी, एडवोकेट जसबीर सिंह, ज्ञान चंद, जसविदर सिंह टिल्लू, परमिदर ठुलीवाल, डा. बलवंत राय, संजीव शर्मा, सुखविदर सिंह धालीवाल व अन्य उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।