Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'AAP से जनता का मोहभंग, 2027 में कांग्रेस की वापसी', आशु भूत और राजविंदर शीतल का दावा

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 05:57 PM (IST)

    कांग्रेस नेता आशु भूत और राजविंदर शीतल ने दावा किया कि कांग्रेस 2027 के विधानसभा चुनावों में भारी जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से जनता का मोहभंग हो गया है और कांग्रेस शासन के दौरान राज्य में अभूतपूर्व विकास हुआ था। उन्होंने वर्तमान सरकार पर विकास न करने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    आशु भूत व राजविंदर शीतल ने किया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सत्ता में वापसी होने का दावा (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, बरनाला। कांग्रेस पार्टी 2027 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में भारी जीत हासिल करके राज्य में सरकार बनाएगी।

    ये बात कांग्रेस पार्टी के नेता व नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष अश्विनी कुमार आशु भूत व कांग्रेस कोआर्डिनेटर राजविंदर शीतल ने पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंगला के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कहीं कि जनता का राज्य सरकार से मोहभंग हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके कारण राज्य के लोग कांग्रेस की सरकार बनने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार के दौरान राज्य का जितना विकास हुआ है, उतना किसी अन्य सरकार के दौरान नहीं हुआ।

    वास्तव में, मौजूदा सरकार ने पंजाब में विकास के मामले में एक भी ईंट नहीं रखी है, जिसके कारण राज्य के लोगों में आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ भारी रोष है।