एमटीएस स्कूल में बाल विज्ञान प्रश्नोत्तरी करवाई
मदर टीचर इंटरनेशनल स्कूल हंडिआया में बाल विज्ञान प्रश्नोत्तरी करवाई गई।
संवाद सूत्र, बरनाला
मदर टीचर इंटरनेशनल स्कूल हंडिआया में बाल विज्ञान प्रश्नोत्तरी करवाई गई। यह विज्ञान प्रश्नोत्तरी का सेमीफाइनल था। इसमें तीसरी से पांचवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। अंकों के आधार पर प्रत्येक कक्षा में उच्च अंक वाले पहले चार छात्रों को अंतिम दौर के लिए चुना गया था। यह अगले सप्ताह होने वाला है। स्कूल की प्रिसिपल वर्षा सचदेवा ने भी बच्चों को बताया कि विज्ञान हमारे जीवन के कितना करीब है। हम जीवन के हर मौड़ पर विज्ञान का उपयोग करते हैं। उन्होंने फाइनल राउंड में पहुंचे बच्चों को जीत की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। ------------------ एमटीएस स्कूल हंडिआया में विश्व जनसंख्या दिवस संगोष्ठी का आयोजन संवाद सूत्र, बरनाला
मदर टीचर इंटरनेशनल स्कूल हंडिआया में विश्व जनसंख्या दिवस संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें छठी से दसवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। इस संगोष्ठी में बच्चों को बताया गया कि 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाने की शुरुआत 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के निदेशक मंडल द्वारा की गई थी। दरअसल 11 जुलाई 1987 तक वैश्विक आबादी 5 अरब को पार कर चुकी थी, इसलिए वैश्विक हित को देखते हुए इस दिन को जारी रखने का फैसला किया गया। इस दिन को मनाने का मकसद दुनिया में सभी को जागरूक करना है ताकि वह जनसंख्या को नियंत्रित करने में अपना योगदान दे सकें क्योंकि आजकल जनसंख्या विस्फोटक हो गई है। स्कूल की प्रिसिपल वर्षा सचदेवा ने भी बच्चों से अपने विचार सांझा किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।