Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार कृषि कानून वापस ले : भगवंत मान

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 22 Dec 2020 11:28 PM (IST)

    अगर केंद्र सरकार द्वारा इस कानून को वापस नहीं लिया गया तो आम आदमी पार्टी द्वारा किसानों का समर्थन देते हुए इसका विरोध करके संघर्ष को बड़ा किया जाएगा

    Hero Image
    केंद्र सरकार कृषि कानून वापस ले : भगवंत मान

    संवाद सहयोगी, बरनाला

    केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए बनाए गए कृषि कानून केंद्र सरकार वापस ले। अगर केंद्र सरकार द्वारा इस कानून को वापस नहीं लिया गया, तो आम आदमी पार्टी द्वारा किसानों का समर्थन देते हुए इसका विरोध करके संघर्ष को बड़ा किया जाएगा। यह बात आम आदमी पार्टी के प्रधान और सांसद भगवंत मान ने मंगलवार को कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद ने किसान आंदोलन का किया समर्थन

    जिला प्रबंधकीय कंप्लेक्स बरनाला में जिला प्रशासन के साथ बैठक में पहुंचे एमपी भगवंत मान केंद्र सरकार पर बरसे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को कृषि कानून वापस लेने चाहिए। क्योंकि इससे पहले भी पगड़ी संभाल जट्टा आंदोलन नौ महीने चला था, जिसमें नौ महीने के संघर्ष के बाद कृषि कानून वापस लेने पड़े थे। इसी प्रकार केंद्र सरकार को भी इन कानून को वापस लेना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा किसी प्रकार के कानून दिल्ली में लागू नहीं किए थे। भाजपा सरकार द्वारा इसको लेकर किसानों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप किसानों के साथ है और किसानों के साथ ही खड़ी रहेगी।

    कौंसिल चुनाव में हर वार्ड में खड़ा होगा प्रत्याशी

    भगवंत मान ने कहा कि नगर कौंसिल चुनाव में आम आदमी पार्टी द्वारा हर वार्ड में अपना उम्मीदवार चुनाव में खड़ा किया जाएगा और फिर से जिला बरनाला के तीनों विधानसभा सीटों पर आपका किला बनाया जाएगा। उन्होने कहा कि अगली सरकार आप की होगी। उन्होने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू व सुखदेव सिंह ढींडसा का पार्टी में शामिल होने को लेकर अभी कोई टिप्पणी नहीं है।