Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    केबल तार चोरी करने के आरोप में छह महिलाओं सहित सात पर मामला दर्ज

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jul 2021 03:14 PM (IST)

    थाना टल्लेवाल के गांव चुंघा में केबल तार चोरी करने के मामले में छह महिलाओं सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    Hero Image
    केबल तार चोरी करने के आरोप में छह महिलाओं सहित सात पर मामला दर्ज

    संवाद सहयोगी, बरनाला

    थाना टल्लेवाल के गांव चुंघा में केबल तार चोरी करने के मामले में छह महिलाओं सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थानेदार हरविदर सिंह ने बताया कि गांव चुंघा के मौजूदा पंच भोला सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह ने बयान दर्ज करवाए कि विगत मध्य रात्रि बिक्कर सिंह के खेत में से ट्रांसफार्मर चोरी हो गया था। जब वह विधाता चुंघा रोड पर बंद शैलर के पास पहुंचे तो एक आटो रिक्शा नंबर पीबी-सीएच-6510 गुजरा, जिसमें छह महिलाएं व एक पुरुष कटी हुई केबल तार लेकर जा रहे थे। यह तार 25 फीट लंबी 200 किलोवाट के ट्रांसफार्मर पर लगी हुई थी। यह तार तीन सीबलों सहित उक्त शैलर के बाहर लगे स्थित कमरे में लगे सीडीपी मीटर से काटकर चोरी की गई थी। पुलिस ने आटो में सवार सभी आरोपितों को चोरी की केबल तार सहित काबू कर लिया है। थानेदार हरविदर सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान खंभी कौर, बंती कौर, आसो, रीना, अरूसा, गीता निवासी गली नंबर-पांच पत्ती रोड बरनाला व बुद्ध सिंह निवासी तर्कशील चौक बरनाला के तौर पर हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें