बीवीएम के छात्रों ने आनलाइन समर कैंप लगाया
स्थानीय बीवीएम इंटरनेशनल स्कूल में पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों का आनलाइन समर कैंप लगाया गया।

संवाद सहयोगी, बरनाला
स्थानीय बीवीएम इंटरनेशनल स्कूल में पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों का आनलाइन समर कैंप लगाया गया। कैंप के आठवें दिन नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों ने थम्ब पेंटिग व लेडी फिगर पेंटिग गतिविधि में भाग लिया। कक्षा पहली व दूसरी के बच्चों ने बाब द विल्डर गतिविधि में भाग लिया। जिसके अंतर्गत बच्चों ने गिलास, बिस्कुट, ताश के पत्ते, ब्लाक्स, चार्ट शीट आदि वस्तुओं के प्रयोग से बिल्डिग बनाई। तीसरी से लेकर पांचवीं तक के बच्चों ने वाल हैंगिग गतिविधि में भाग लिया। बच्चों ने घर में प्रयोग की जाने वाली विभिन्न वस्तुओं का प्रयोग कर दीवार पर टांगने वाली चीजें बनाना सीखा। छठी से आठवीं तक के बच्चों ने कढ़ाई करना व विभिन्न ढंग से टाई बांधना गतिविधि में भाग लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।