Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सजा पूरी कर चुके जेल में बंद कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर भाकियू उगराहां ने डीसी दफ्तर में दिया धरना

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 13 Feb 2023 03:48 PM (IST)

    बरनाला में सजा पूरी कर चुके जेल में बंद कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर भाकियू उगराहां ने डीसी दफ्तर में धरना दिया है। वहीं उन्‍होंने कहा कि बनती कानूनी सजा से अधिक समय जेल में काट चुके कैदियों को वाजिब मुआवजा दिया जाए।

    Hero Image
    कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर भाकियू उगराहां ने डीसी दफ्तर में दिया धरना

    जागरण संवाददाता, बरनाला: भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा सजाएं पूरी कर चुके खालिस्तानी कैदियों सहित अन्य सजाएं पूरी कर चुके कैदियों की बिना शर्त तुरंत रिहाई की मांग काे लेकर डीसी दफ्तर में धरना देकर प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। प्रांतीय संगठन सचिव हरदीप सिंह टल्लेवाल ने मांग की कि खालिस्तानी कैदियों सहित धर्म, जाति व क्षेत्र से संबंधित सजाएं पूरी कर चुके कैदियों को तुरंत रिहा किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Chandigarh: बंदी सिखों की रिहाई के समर्थन में कट्टरपंथियों को मिला मंच, किसान संगठनों ने किया प्रदर्शन का ऐलान

    अदालती सुनवाई के बिना ही वर्षों से जेलों में बंद कैदियों की सुनवाई तुरंत शुरु की जाए व बनती कानूनी सजा से अधिक समय जेल में काट चुके कैदियों को वाजिब मुआवजा दिया जाए। दोनों तरह के कैदियों से किसी भी हालात में बेइंसाफी न होने की गारंटी दी जाए। संगठन समझता है कि पंजाब सहहित देश की अन्य जेलों में सजाएं पूरी कर चुके कैदियों को रिहा न करके केंद्र व पंजाब सरकार उनके मानव अधिकारों का हनन कर रही है।

    प्रांतीय प्रधान रूप सिंह छन्ना ने कहा कि सूत्रों अनुसार पीड़ित कैदियों में 22 खालिस्तानी कैदियों सहित पूरे देश के बड़ी गिनती में अनुसूचित, आदिवासी, मुसलमान व अन्य कैदी शामिल हैं। कर्नाटक जेल से पैरोल पर आए ऐसे पीड़ित कैदी गुरदीप सिंह खेड़ा ने भी इसके खिलाफ आवाज उठाई है। भारत की केंद्रीय जेलों में विभिन्न राज्यों के अपनी सजाएं पूरी कर चुके कैदियों को बिना शर्त रिहा किया जाए।

    यह भी पढ़ें: Amritsar News: गुरु नानक देव अस्पताल में खाली है ब्लड बैंक, एक साल से नहीं लगाया रक्तदान शिविर

    इस मौके जिला प्रधान चमकौर सिंह नैणेवाल, महासचिव जरनैल सिंह, कोषाध्यक्ष भगत सिंह छन्ना, दर्शन सिंह, बुक्कण सिंह, बलौर सिंह, सुखदेव सिंह, मलकीत सिंह, जज सिंह, कमलजीत कौर, मनजीत कौर, अमरजीत कौर, रणजीत कौर, कुलवंत कौर, सुखदेव कौर, चरनजीत कौर, अमरजीत कौर आदि उपस्थित थे।