सदैव अमर रहेंगे बाऊ टेकचंद मोदी : काला ढिल्लों
सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर बरनाला के अध्यक्ष एडवोकेट जीवन मोदी निवासी आस्था कालोनी बरनाला के पिता नगर कौंसिल बरनाला के प्रथम अध्यक्ष आरएसएस कार्यकर्ता बाऊ टेकचंद मोदी एडवोकेट का छह नवंबर को निधन हो गया था।

जागरण संवाददाता, बरनाला
सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर बरनाला के अध्यक्ष एडवोकेट जीवन मोदी निवासी आस्था कालोनी बरनाला के पिता नगर कौंसिल बरनाला के प्रथम अध्यक्ष आरएसएस कार्यकर्ता बाऊ टेकचंद मोदी एडवोकेट का छह नवंबर को निधन हो गया था। उनकी आत्मिक शांति के लिए रखे श्री गरूड़ पुराण के पाठ का भोग, शांति हाल रामबाग बरनाला में डाला गया। उनके श्रद्धांजलि समागम में शामिल होते हुए सीनियर टकसाली कांग्रेसी नेता और प्रसिद्ध ट्रांसपोर्ट कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने कहा कि बाऊ टेक चंद मोदी शुरू से ही आरएसएस के कार्यकर्ता थे, जिन्होंने अपने जीवन में आरएसएस के लिए तन-मन से कार्य किए। बाऊ टेकचंद मोदी ने नगर कौंसिल बरनाला के अध्यक्ष बनने पर लोगों की जमकर सेवा की। उन्होंने समाजसेवा में अपनी पारी शुरू करते हुए जरूरतमंद बच्चों के लिए सेवा भारती फ्री स्कूल बनवाया, महिलाओं के लिए फ्री सिलाई सेंटर खुलवाए व जरुरतमंद मरीजों के फ्री इलाज करवाए। समाज को अपनी सेवा से रोशन करने वाले बाऊ टेक चंद मोदी एडवोकेट सदा अमर रहेंगे। उनके साथ पूर्व पार्षद महेश कुमार लौटा, पूर्व पार्षद राजू चौधरी, पूर्व पार्षद जसविदर टिल्लू, बलदेव सिंह भुच्चर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल बांसल नाणा, सूरत सिंह बाजवा, अमरजीत सिंह काका सूच, जगतार सिंह पक्खों, डा. बलवीर संघेड़ा, सरपंच यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष बलवीर सिंह जोधपुर, सरपंच यूनियन के जिलाध्यक्ष सतनाम सिंह पत्ती सेखवां व पूर्व पार्षद नीटा हंडिआया हाजिर थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।