Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    dowry harassment के दो अलग-अलग मामले, मायके से कम दहेज लाने पर पति व सास करते थे महिला से मारपीट

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 17 Mar 2023 02:58 PM (IST)

    Bathinda dowry Harassment महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के दो अलग-अलग मामलों में पतियों समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़ित विवाहितों की तरफ से पुलिस को दी गई लिखित शिकायत की जांच पड़ताल के आधार पर की गई है।

    Hero Image
    बठिंडा महिला थाना पुलिस ने दो दहेज प्रताड़ना के मामले दर्ज किए।

    बठिंडा, जागरण संवाददाता। महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के दो अलग-अलग मामलों में पतियों समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़ित विवाहितों की तरफ से पुलिस को दी गई लिखित शिकायत की जांच पड़ताल के आधार पर की गई है। फिलहाल आरोपित लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले मामले में पुलिस को शिकायत देकर बठिंडा की भागू रोड निवासी कर्मज्योति पुत्री विश्वेर सिंह ने बताया कि उसकी शादी संगरूर जिले के शहर धूरी निवासी अभिनव सिंगला के साथ हुई थी। उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत अनुसार उसकी शादी में दहेज का सामान दिया था।

    मामला दर्ज

    लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही आरोपित अभिनव सिंगला ने उसे कम दहेज लेकर आने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और दहेज नहीं लेकर आने पर उसे घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपित अभिनव सिंगला पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

    कम दहेज लेकर आने पर पति व सास करते थे मारपीट

    इसी तरह एक अन्य मामले में पुलिस को शिकायत देकर सुशीला पुत्री शिव प्रसाद सिविल स्टेशन बठिंडा ने बताया कि उसकी शादी यशदीप गर्ग निवासी रामपुरा के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसका पति यशदीप गर्ग व सास सुमन रानी ने उसे कम दहेज लेकर आने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और उसे परेशान कर घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह अपने पिता के घर बठिंडा आकर रहने लगी।

    पति व सास पर मामला दर्ज

    वहीं उसे दहेज लेकर आने के बाद ही ससुराल आने की बात कहीं गई। जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपित पति व सास पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।