Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barnala Bribe Case: विजिलेंस विभाग की टीम ने पटवारी को किया गिरफ्तार, रिश्वत लेते पकड़ा रंगे हाथ

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Thu, 31 Aug 2023 08:58 PM (IST)

    Barnala News पंजाब के बरनाला में विजिलेंस विभाग की टीम ने पटवारी को गिरफ्तार कर लिया। पटवारी को 5 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपित पटवारी सतीश कुमार हल्का उप्पली में तैनात है हरिगढ़ का उसके पास एडिशनल चार्ज है। जानकारी देते विजिलेंस विभाग के इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि उनके पास बब्बू सिंह निवासी हरिगढ़ ने शिकायत दर्ज करवाई है।

    Hero Image
    विजिलेंस विभाग की टीम ने पटवारी को किया गिरफ्तार, रिश्वत लेते पकड़ा रंगे हाथ

    बरनाला, जागरण संवाददाता: जिला बरनाला की विजिलेंस टीम के द्वारा धनौला तहसील के अंतर्गत आते गांव हरिगढ़ के पटवारी को 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया है। जानकारी देते विजिलेंस विभाग के इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि उनके पास बब्बू सिंह निवासी हरिगढ़ ने शिकायत दर्ज करवाई कि उन्होंने अपने जमीन का 13 साल का रिकॉर्ड लेने हेतु धनौला तहसील में अप्लाई किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंगे हाथ किया काबू

    इस काम के बदले पटवारी सतीश कुमार ने उनसे 5 हजार रिश्वत की मांग की जिसे गुरुवार शाम धनौला तहसील से 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया। उन्होंने बताया कि आरोपित पटवारी सतीश कुमार हल्का उप्पली में तैनात है हरिगढ़ का उसके पास एडिशनल चार्ज है।