Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barnala News: पत्नी से परेशान होकर टंकी पर चढ़ा सिख रेजिमेंट का जवान, खुद के आत्मसम्मान के लिए किया प्रदर्शन

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Sun, 29 Oct 2023 04:59 PM (IST)

    सिख रेजीमेंट का जवान जगशरण सिंह वर्दी पहन कर पुलिस से इंसाफ के लिए अपने आत्म सम्मान और इंसाफ के लिए पानी की टंकी पर चढ़कर रोष प्रदर्शन कर रहा है। जवान जगशरण सिंह ने अपनी पत्नी हैप्पी कौर निवासी गांव हमीदी जिला बरनाला पर आरोप लगाए कि उसके ससुराल पक्ष ने पिछले तीन साल से उसे तंग परेशान कर रखा है।

    Hero Image
    टंकी पर चढ़ा सिख रेजिमेंट का जवान, फोटो जागरण

    हेमंत राजू, बरनाला। जिले के गांव ठुल्लीवाल निवासी सिख रेजीमेंट का जवान जगशरण सिंह वर्दी पहन कर पुलिस से इंसाफ के लिए अपने आत्म सम्मान और इंसाफ के लिए पानी की टंकी पर चढ़कर रोष प्रदर्शन कर रहा है। जवान जगशरण सिंह ने अपनी पत्नी हैप्पी कौर निवासी गांव हमीदी जिला बरनाला पर आरोप लगाए कि उसके ससुराल पक्ष ने पिछले तीन साल से उसे तंग परेशान कर रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी से परेशान था जवान

    जब से उसकी शादी हुई है उसकी धर्मपत्नी अपने मायके वालों की बातों में आकर आए दिन झगड़ा करती रहती है और कई बार गांव की पंचायत ने समझौता भी करवाया है लेकिन फिर वह अपनी माता-पिता के कहने पर झगड़ा करती रहती है। जवान जगशरण सिंह ने बताया कि वह श्रीनगर में ड्यूटी तैनात है व छुट्टियों में घर आया हुआ था और एक नवंबर को उसने ड्यूटी पर श्रीनगर वापस जाना है परंतु उसकी धर्मपत्नी उसका आई कार्ड को लेकर अपने मायके चली गई है।

    पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई

    तलाक लेने की मांग कर रही है और 15 लाख रुपए वह मुझे तलाक लेने का और 15 लाख रुपए वह मेरे बच्चे का मांग रही है, मतलब टोटल 30 लाख रुपए की मांग की जा रही है इसी से तंग आकर वह रविवार को टंकी पर चढ़ा है नहीं तो किसी को शौक नहीं है कि वह इंसाफ के लिए पानी की टंकी पर चढ़ जाए उसे इंसाफ देने वाला कोई नहीं है पुलिस प्रशासन भी कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा।

    जवान को नीचे उतारने के चल रहे प्रयास

    इस संबंध में थाना ठुल्लीवाल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर बलदेव सिंह ने बताया कि इस दंपति का केस कोर्ट में चल रहा था, विगत दिनों इनका समझौता होने पर ये एक साथ घर पर रहने लगे थे,परंतु इनका फिर से झगड़ा हो गया हैं, पुलिस जांच में जुट गई है व सिख रेजीमेंट का जवान जगशरण सिंह को टंकी से नीचे उतारने का प्रयास चल रहे हैं।