पत्नी से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, परिवार में पसरा मातम; दो बच्चे हो गए अनाथ
बरनाला के महल कलां में एक युवक ने पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतक तरुण कुमार ने जहरीली दवाई पी थी जिससे अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके दोस्त के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है और जांच जारी है। मृतक के परिवार में पत्नी दो बच्चे माता-पिता और दो भाई हैं।
जागरण संवाददाता, बरनाला। महल कलां में एक युवक द्वारा अपनी पत्नी से तंग आकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए महल कलां थाने के एएसआई गुरसिमरनजीत सिंह ने बताया कि तरुण कुमार (उम्र 37) पुत्र जोगिंदर कुमार निवासी महल कलां ने बीती रात कोई जहरीली दवाई पी ली थी, जिसे उसके पारिवारिक सदस्यों द्वारा इलाज के लिए डीएमसी अस्पताल लुधियाना में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान तरुण कुमार की मौत हो गई।
तरुण की मौत से परिवार में मातम पसर गया। मृतक अपने पीछे दो बच्चों, माता-पिता और दो भाइयों सहित परिवार छोड़ गया है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी स्थिति का जायजा लिया।
मृतक के भाई अनिल कुमार निवासी महल कलां के बयानों के आधार पर पुलिस ने मृतक तरुण कुमार की पत्नी काजल रानी और उसके दोस्त प्रीत निवासी महल कलां के खिलाफ (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। आगे की कार्रवाई जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।