बंबीहा, अर्श दल्ला और सुक्खा गैंग के चार गैंगस्टरों को मिली तीन दिन की रिमांड; घायल को किया गया अस्पताल रेफर
Barnala News नौ अगस्त को बरनाला में चार गैंगस्टरों के साथ एजीटीएफ व बरनाला पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। इसमें गैंगस्टर सुखविंदर सुक्खा खान को घुटने के नीचे गोली लगी थीतीन अवैध हथियारों सहित चारों गैंगस्टरों को काबू कर लिया था। अब आरोपितों को तीन दिन की पुलिस रिमांड मिली है। आरोपितों से गहनता से पूछताछ की जा रही है व अन्य खुलासे होने की संभावना है।

बरनाला, हेमंत राजू: नौ अगस्त को दोपहर बरनाला-संगरूर रोड़ हंडिआया चौंक के समक्ष बंबीहा ग्रुप, अर्श दल्ला गैंग और सुक्खा दुन्नेका गैंग के चार गैंगस्टरों के साथ एजीटीएफ व बरनाला पुलिस की मुठभेड़ हुई थी।
इसमें गैंगस्टर सुखविंदर सुक्खा खान को घुटने के नीचे गोली लगी थी,तीन अवैध हथियारों सहित चारों गैंगस्टरों को काबू कर लिया था। जबकि सुखविंदर खान को घुटने के नीचे गोली लगने के कारण सिविल अस्पताल बरनाला में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जीजीएस मेडिकल कालेज एंड अस्पताल फरीदकोट रेफर कर दिया गया हैं।
32 बोर की देसी पिस्तौल समेत 3 जिंदा कारतूस बरामद
एसएसपी बरनाला संदीप कुमार मलिक ने बताया कि आरोपित यादविंदर सिंह उर्फ लुड्डन पुत्र सुरिंदरपाल सिंह निवासी बूरा पत्ती मुल्लांपुर दाखा जिला लुधियाना को एक 32 बोर की देसी पिस्तौल व एक मैगजीन समेत 3 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
एक मैगजीन 30 बोर समेत 9 जिंदा कारतूस बरामद
हुसनप्रीत सिंह गिल पुत्र दर्शन सिंह निवासी लोगोंवाल जिला संगरूर को एक 30 बोर देशी पिस्तौल व मैगजीन समेत चार जिंदा कारतूस व जगसीर सिंह बिल्ला पुत्र नाहर सिंह निवासी जैद पत्ती लोंगोवाल जिला संगरूर को एक मैगजीन 30 बोर समेत 9 जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।
30 बोर देसी पिस्तौल और एक मैगजीन के साथ 4 जिंदा कारतूस बरामद
वहीं सुखविंदर खान उर्फ सुखी पुत्र राजू खान निवासी शहीद उदे भान नगर लोंगोवाल जिला संगरूर को एक 30 बोर देसी पिस्तौल और एक मैगजीन के साथ 4 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था।
तीनों गैंगस्टरों को पुलिस द्वारा माननीय एसीजीएम बरनाला मनीश कुमार की अदालत में पेश किया गया, जहां पर पुलिस को उक्त गैंगस्टरों का चार दिनों 13 अगस्त तक का पुलिस रिमांड हासिल हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपितों से गहनता से पूछताछ की जा रही है व अन्य खुलासे होने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।