Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह ढिल्लों को विदेशी नंबरों से धमकियां, MLA ने बरनाला SSP को दी शिकायत

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 10:54 AM (IST)

    बरनाला से विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों को विदेशी नंबरों से धमकियां मिल रही हैं। उन्हें लैंड पूलिंग पालिसी के मुद्दे पर आवाज उठाने के लिए कहा जा रहा है अन्यथा परिणाम भुगतने की चेतावनी दी जा रही है। ढिल्लों ने एसएसपी बरनाला को शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने हाल ही में किसानों के साथ मिलकर राज्यपाल को लैंड पूलिंग नीति के विरोध में ज्ञापन सौंपा था।

    Hero Image
    Punjab News: कांग्रेस से विधायक कुलदीप सिंह ढिल्लों को विदेशी नंबरों से धमकियां (File Photo)

    जागरण संवाददाता, बरनाला। बरनाला विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव जीतकर विधायक बने कांग्रेसी नेता कुलदीप सिंह काला ढिल्लों को पिछले कुछ दिनों से असामाजिक तत्वों से विदेशी नंबरों से धमकियां मिल रही हैं।

    विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने बताया कि अब तक उन्हें दो अलग-अलग विदेशी नंबरों से तीन-चार बार धमकियां दी जा चुकी हैं, जिसकी सूचना व शिकायत उन्होंने एसएसपी बरनाला को दे दी है।

    विधायक ढिल्लों ने कहा कि फोन करने वाले धमकी दे रहे हैं, लैंड पूलिंग पालिसी के मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद रखो, अगर विधानसभा सत्र के दौरान इस मुद्दे को नहीं उठाया तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो, हम सब देख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने बरनाला जिले के किसानों के एक संगठन को साथ लेकर हाल ही में पंजाब के राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें पंजाब सरकार की नई लैंड पूलिंग नीति का विरोध किया गया था और इस संबंध में किसानों की समस्याओं का खुलकर समर्थन किया गया था।

    comedy show banner