पंजाब में कोहरा बना काल, महापंचायत जाने वाली बस हादसे का शिकार; 3 महिलाओं की मौत और 30 से ज्यादा किसान घायल
Farmers Bus Accident in Punjab पंजाब के बरनाला में एक किसानों की एक बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 3 महिला किसानों की मौत हो गई और 30 से अधिक किसान घायल हो गए। ये सभी किसान टोहाना में होने वाली महापंचायत में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के वक्त बस में 52 लोग सवार थे।

पीटीआई, चंडीगढ़। Farmers Bus Accident in Punjab: पंजाब के बरनाला में किसानों को महापंचायत ले जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 3 महिला किसानों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा किसान घायल हो गए। सभी किसान टोहाना में महापंचायत में भाग लेने के लिए जा रहे थे।
बस में सवार थे 52 लोग
पुलिस ने बताया कि शनिवार को पंजाब के बरनाला में एक किसान संगठन की तीन महिला कार्यकर्ताओं की बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। बस बठिंडा जिले के एक गांव से हरियाणा के टोहाना में किसानों की महापंचायत के लिए बीकेयू (उग्राहन) के 52 से अधिक सदस्यों को लेकर जा रही थी।
बरनाला के एसएचओ कुलजिंदर सिंह ने बताया कि इलाके में कोहरा था और बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बाईपास पर पलट गई। उन्होंने कहा कि बस में टोहाना जा रही तीन महिलाओं की दुर्घटना में मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
कोहरे से हो रहे हादसे
उधर, परिवार सहित जोधपुर से जम्मू जा रहे एयरफोर्स के जवान की कार घनी धुंध के चलते जम्मू-अमृतसर नेशनल हाईवे औजला बाईपास पर आगे जा रही ट्रक से टकरा गई। हादसे में जवान की पत्नी घायल हो गई। जबकि उसके दो बच्चे हादसे से बाल-बाल बच गए। घायल महिला को इलाज के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर में दाखिल करवाया गया है।
बता दें कि एयरफोर्स का जवान गोलक कुमार निवासी आसाम अपनी पत्नी परिणीति कौर और दो बच्चों के साथ एक प्राइवेट गाड़ी के माध्यम से जोधपुर से जम्मू जा रहे थे। आगे उसने जम्मू से श्रीनगर जाना था, जहां पर उसकी तैनाती है, मगर इससे पहले उसकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे संबंधी जानकारी देते हुए जवान की प्राइवेट गाड़ी के चालक राजेंद्र कुमार पुत्र शेरा राम ने बताया कि वह जवान के परिवार को छोड़ने के लिए जम्मू जा रहा था, मगर औजला बाईपास के पास पहुंचा तो सामने जा रहे ट्रक ने अचानक से ब्रेक लगा दी, जिससे उसकी गाड़ी ट्रक के पीछे जा टकराई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।