Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एग्रो इनपुट्स डीलर्स एसोसिएशन की हुई बैठक

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 19 Aug 2022 04:17 PM (IST)

    एग्रो इनपुट्स डीलर्स एसोसिएशन की बैठक गजल होटल में पंजाब के मुख्य वक्ता व जिला प्रधान गोकुल प्रकाश गुप्ता की प्रधानगी में हुई।

    Hero Image
    एग्रो इनपुट्स डीलर्स एसोसिएशन की हुई बैठक

    संवाद सहयोगी, बरनाला : एग्रो इनपुट्स डीलर्स एसोसिएशन की बैठक गजल होटल में पंजाब के मुख्य वक्ता व जिला प्रधान गोकुल प्रकाश गुप्ता की प्रधानगी में हुई। बैठक में 22 अगस्त के पंजाब बंद के आह्वान संबंधी विचार-विमर्श किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब सरकार व खेतीबाड़ी विभाग पंजाब द्वारा खाद, बीज व कीड़ेमार दवाईयों के डीलरों की समस्याओं को हल न करने के कारण समूह पंजाब के डीलरों ने 22 अगस्त को पंजाब बंद करने का आह्वान किया है।

    जिला बरनाला के समूह पदाधिकारियों व डीलरों ने 22 अगस्त को अपनी दुकानें बंद करके मोहाली स्थित डायरेक्टर खेतीबाड़ी पंजाब के दफ्तर समक्ष दिए जा रहे धरने में शामिल होने का विश्वास दिलाया। इस मौके जिला महासचिव जीवन बांसल धनौला, जिला चेयरमैन सुभाष भोतना, जिला उप प्रधान दीपक बांसल, जिला उप चेयरमैन कुलदीप भदौड़, जिला प्रेस सचिव संदीप अरोड़ा, सीनियर उप प्रधान भोला अरोड़ा, कैशियर प्रदीप कुमार गर्ग, मोंटी संघेड़ा, कुलवंत सिंह, कुलदीप सिंह, गुलशन कुमार, सोनू, राकेश रंगियां, जितेश कुमार, कुनाल गर्ग, कुलविदर धौला, रमेश कुमार, नरदीप बांसल, यशपाल कुरड़, हरमेश कुमार, राजदीप गर्ग, जसविदर सिंह, सतपाल गर्ग, प्रवेश कुमार, प्रमोद वजीदके, जिम्मी शैहणा, प्रदीप कुमार, गुरचरण सिंह, नीटू फरवाही, लछमण सिंह कालेके आदि उपस्थित थे।